राज्यपाल ने किया तकनीकी विश्वविद्यालय Hamirpur का दौरा
हमीरपुर । राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajender Vishwanath Arlekar) ने शनिवार दोपहर बाद हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (HPTU Hamirpur) का दौरा किया और अधिकारियों से विश्वविद्यालय परिसर में जारी विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर रजिस्ट्रार अनुपम ठाकुर, अन्य अधिकारियों तथा शिक्षकों ने राज्यपाल (Governor) एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति को विभिन्न गतिविधियों तथा उपलब्धियों से अवगत करवाया।
राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Rajender Vishwanath Arlekar) ने विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक वेब स्टूडियो में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन भी किया तथा इस अत्याधुनिक सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं फेकल्टी की सराहना की।
यह भी पढ़ेंः- थाने में अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें प्रवासी श्रमिक : DC Hamirpur
इससे पहले राज्यपाल (Governor) ने विश्वविद्यालय परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। इस मौके पर उपायुक्त (DC) देबश्वेता बनिक, एसपी (SP) डॉ. आकृति शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।