City सुपर स्पेशलिटी अस्पताल Barsar ने दिया मरीज को नया जीवन दान

खलीला देवी (Khalila Devi) को  जब ठाकुर नर्सिंग होम  (Thakur Nursing Home) एवं सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बड़सर (City Super Specialty Hospital Barsar) पहुंचाया तो उसकी प्लस बिलकुल नहीं थी।  वहां पर डॉक्टर ने  सीपीआर (CPR, ऑक्सीजन एवं शॉक भी दिया। लगभग 30- 45 मिंट की मुशकत के बाद मरीज ने अचानक सांस ली।  

 | 
.

बड़सर। गत दिनों सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बड़सर में जिला ऊना की निवासी मरीज खलीला देवी (Khalila Devi) पहुंची थी व साथ में उनकी बेटी व बहु थी। ऊना से बड़सर रास्ते में मरीज खलीला देवी  (Khalila Devi) की सांसे उखड रही थी व उसकी बेटी ने मुंह से सांस भी देकर बचाने की कोशिश की गई, मगर वह नाकाम रही। उसके बाद परिजन उसे ठाकुर नर्सिंग होम बड़सर (Thakur Nursing Home Barsar) ले गए।

जब मरीज ठाकुर नर्सिंग होम  (Thakur Nursing Home) एवं सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बड़सर (City Super Specialty Hospital Barsar) पहुंचा तो उसकी प्लस बिलकुल नहीं थी। उसके बाद तुरंत ठाकुर नर्सिंग होम  (Thakur Nursing Home)  के स्टाफ ने सीपीआर देना शुरू किया व सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (City Super Specialty Hospital)  से हृदय रोग विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही हृदय रोग विशेषज्ञ एवं स्टाफ पहुंचा और सीपीआर (CPR), ऑक्सीजन एवं शॉक भी दिया। लगभग 30-45 मिंट की मुशकत के बाद मरीज ने अचानक सांस ली।

मरीज की एंजियोग्राफी  (Angiography) के बाद एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई। मरीज खलीला देवी (Khalila Devi) व उनके साथ के लोग इस चमत्कार से हैरान और खुश थे। सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (City Super Specialty Hospital)  के डॉक्टर व स्टाफ का शुक्रिया करते हुए मरीज के परिजन तीन दिन बाद मरीज को अस्पताल से छुटटी करवा कर झार ले गए।

यह भी पढ़ेंः-   Hamirpur : बजूरी पंचायत के गांव घिरथेड़ी में लोगों को दी कानूनी जानकारियां

सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बड़सर (City Super Specialty Hospital Barsar)  की इस घटना को और भी उपस्थित लोगों ने देखा और सराहना की। लोगों ने कहा कि ऐसी आपातकालीन सुविधाएं बहुत कम देखने को मिलती है। हृदय रोग अस्पताल का यहां होना हमीरपुर  (Hamirpur) और आसपास के लोगों के लिए एक वरदान है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।