Dharamshala: 10 दिसम्बर से विधानसभा शीतकालीन सत्र, परमार ने तैयारियों का लिया जायजा

विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बुधवार को धर्मशाला के समीप तपोवन में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधान सभा (HP Vidhan sabha) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) से सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया
 | 
विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बुधवार को धर्मशाला के समीप तपोवन में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधान सभा (HP Vidhan sabha) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) से सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया

धर्मशाला। विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बुधवार को धर्मशाला के समीप तपोवन में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधान सभा (HP Vidhan sabha) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) से सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विधान सभा परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विधान सभा के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। तपोवन में 10 से 15 दिसम्बर, 2021 तक शीतकालीन सत्र (Winter Session) आयोजित होगा।


विधानसभा अध्यक्ष ने विधान सभा (HP Vidhan sabha) मीटिंग हॉल, विभिन्न दीर्घाओं, कक्षों सहित विधान सभा हाऊस का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विपिन सिंह परमार ने विभिन्न मंत्रियों एवं अधिकारियों के कक्षों एवं बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने 2017 में धर्मशाला को राज्य की दूसरी राजधानी (Capital) घोषित की थी।


उन्होंने अधिकारियों को कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन के संक्रमण के मद्देनजर सत्र के दौरान परिसर में कोविड सम्बन्धी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान केवल विधान सभा से सम्बन्धित कार्यों से आने वाले लोगों को ही परिसर में प्रवेश देना सुनिश्चित किया जाना चाहिए तथा अनावश्यक भीड़ से बचा जाना चाहिए।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।