हिमाचल कैबिनेट की बैठक में एनपीएस को लेकर महत्त्वपूर्ण फैसला, अब न्यूनतम पेंशन 9000 रुपये
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सभी छात्रों के लिए स्कूल खोलने और एनपीएस को लेकर वर्ष 2009 की अधिसूचना को लागू करने की मंजूरी दे दी गई है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की सोमवार को हुई बैठक में कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए। हिमाचल प्रदेश में सभी छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने के साथ ही कर्मचारियों की पेंशन को लेकर भी महत्त्वपूर्ण फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में एनपीएस को लेकर वर्ष 2009 की अधिसूचना को लागू करने की मंजूरी दे दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में 17 फरवरी से सबके लिए खुल जाएंगे स्कूल, जानिए कैबिनेट के फैसले
प्रदेश में अब न्यूनतम पेंशन को 3500 रुपये से बढ़ाकर 9000 रूपये कर दी है। इस लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो वर्ष 2016 के बाद रिटायर हुए हैं। वहीं प्रदेश में न्यू वेतनमान लागू होने के बाद पेंशनरों को भी वर्ष 2016 से एरियर मिलेगा। यानी कैबिनेट बैंठक में पेंशनरों को भी संशोधित पेंशन देने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-माई वोट इज माई फ्यूचर: पावर टू वोट प्रतियोगिता में लें हिस्सा, पाएं 2 लाख तक इनाम
वहीं कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर भी महत्त्वपूर्ण फैसला लिया गया है। हिमाचल प्रदेश में 17 फरवरी से सभी छात्रों को स्कूल आना होगा। यानी कि हिमाचल प्रदेश में अब पहली से 8वीं कक्षा के छात्रों को भी स्कूल आना होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल पहले से ही खोल दिए गए हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।