HPBOSE Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं क्लास के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 10वीं कक्षा के टर्म-1 (HP Board 10th Term 1 Result 2021) के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
 | 
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 10वीं कक्षा के टर्म-1 (HP Board 10th Term 1 Result 2021) के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 10वीं कक्षा के टर्म 1 (HP Board 10th Term 1 Result 2021) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने 10वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षा दी थी, वे हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। टर्म-1 का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

बता दें कि इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं क्लास के लिए कुल 90,646 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 89,863 ने परीक्षा दी, जबकि 783 छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए थे। 10वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षाएं 20 नवंबर से 3 दिसंबर, 2021 तक चलीं थीं। अब हिमाचल  प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है।

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।


HPBOSE 10th Class Term-1 Result 2021-22: कैसे चेक करें नतीजे

  • पहले HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • होम पेज पर रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 10वीं क्लास के नतीजे जानने के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रोलनंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
  • इसके बाद अपना रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।


एसएमएस से चेक करें रिजल्ट
अगर अभ्यर्थी एसएमएस (SMS) से अपने परीक्षा परिणाम चेक करना चाहते हैं, तो उन्हें अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा और टाइप करना होगा ‘HP 10 digit exam roll number’। इसके बाद इसे 56,263 पर भेज दें। ऐसा करते ही 10वीं के रिजल्ट एसएमएस से उसी मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।