हिमाचल में बर्फबारी से पहले सैलानियों के लिए बंफर ऑफर, HPTDC के होटलों में 40% तक की छूट

हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, डलहौजी, और मैक्लोडगंज जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर बर्फबारी का आनंद लेने के इच्छुक सैलानियों के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने विशेष ऑफर की घोषणा की है।
 | 
सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के दीदार के लिए हिमाचल आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, डलहौजी, और मैक्लोडगंज जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर बर्फबारी का आनंद लेने के इच्छुक सैलानियों के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने विशेष ऑफर की घोषणा की है। निगम ने सैलानियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से अपने होटलों में ठहरने पर 10 से 40 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया है।  Himachal Pradesh Tourism Development Corporation (HPTDC) Winter Season Discount 10-40% Discount Snowfall Tourism Himachal Hotels Shimla, Manali, Dalhousie, McLeodganj HPTDC Hotel Offer Tourist Attraction November to December Offer Tourism Boost 20% Discount Hotels 30% Discount Hotels Hotel List No Discount Hotels Winter Tourism Hill Stations Booking Discount Monsoon Season Impact Tourism Industry Loss Snowfall Experience

सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के दीदार के लिए हिमाचल आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, डलहौजी, और मैक्लोडगंज जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर बर्फबारी का आनंद लेने के इच्छुक सैलानियों के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने विशेष ऑफर की घोषणा की है। निगम ने सैलानियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से अपने होटलों में ठहरने पर 10 से 40 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया है।

नवंबर से दिसंबर तक सस्ती बुकिंग

निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि यह विशेष छूट 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक लागू होगी। इस दौरान, निगम के 53 होटलों में कमरे बुक कराने वाले सैलानियों को विभिन्न प्रकार की छूट मिलेगी। इनमें से 37 होटलों में 20% छूट, 13 होटलों में 30% छूट और कुछ विशिष्ट होटलों में 10%, 25%, और 40% तक की छूट दी जा रही है।

 

इन होटलों में मिल रही है 20% छूट

20% छूट वाले होटलों में शिमला का पीटरहॉफ, धर्मशाला का कुणाल, पालमपुर का टी-बड, कसौली का होटल रोमन, मनाली का रोहतांग मनालसू, और कल्पा का किन्नर कैलाश प्रमुख हैं। इसके अलावा अन्य होटलों में पांवटा साहिब का होटल यमुना, बरोग का पाइनवुड, खड़ापत्थर का गिरीगंगा, और भरमौर का गौरीकुंड शामिल हैं।

ये होटल दे रहे हैं 30% तक छूट

कसौली का रोस कॉमन, नगर का होटल कुंजम, कुल्लू का सिल्वरमून, नारकंडा का होटल हाटू, डलहौजी का मणिमहेश, और फागू का एप्पल ब्लॉसम जैसे होटलों में 30% की विशेष छूट दी जा रही है। हालांकि हिमाचल पर्यटन निगम ने तीन होटलों में छूट न देने का निर्णय लिया है। इनमें काजा स्थित होटल स्पीति, सुंदरनगर का सुकेत और शिमला का विल्ली पार्क होटल शामिल हैं।

 

शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दीदार करने के लिए हर साल सर्दियों में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन इस साल मानसून सीजन में कम सैलानियों के आने के कारण राज्य के पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। पर्यटन निगम ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस छूट की घोषणा की है, ताकि अधिक से अधिक सैलानी यहां आकर ठहरें और बर्फबारी का आनंद लें।

 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।