कश्मीर की मुस्लिम छात्रा ने गाया राम भजन, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
Ram Temple : राम मंदिर उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है। इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। अयोध्या में इसके लिए तैयरियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं।
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर के उड़ी जिले की रहने वाली बतूल जहरा ने एक अद्वितीय कदम उठाया है। उन्होंने राम भजन गाकर देशवासियों को इस शुभ मौके से जोड़ने का कार्य किया है। पहाड़ी भाषा में गाए गए भजन ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। बतूल जहरा का गया भजन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें ः-Ram Mandir : हिमाचल में मंत्री समेत तीन कांग्रेस विधायक जप रहे राम नाम की माला, अयोध्या जाने का ऐलान
उन्होंने एक रिकॉर्ड किए गए मैसेज में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 11 दिनों का व्रत रख रहे हैं। देश के कोने-कोने में सभी लोग प्रभु श्री राम के प्रति सम्मान व्यक्त करने वाली मधुर धुनें गा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर भी उतने ही उत्साह से इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा है।'
यह भी पढ़ें ः-कोहरे के कारण समय पर उड़ान नहीं भरा पाया इंडिगो का विमान, पायलट को यात्री ने पीटा
पहाड़ी भाषा में राम भजन गाने को लेकर जब बतूल जहरा से बात की गई, तो उन्होंने कहा, 'मैंने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक गाना सुना और मुझे वह बहुत अच्छा लगा। मैंने सोचा कि जब ये हिंदी में हो सकता है, तो फिर ये पहाड़ी में क्यों नहीं हो सकता है। मैंने इसे पहाड़ा भाषा में लिखा और गाया। साथ ही मैंने इस गाने को रिकॉर्ड किया और अपने सर को दिखाया। इसके बाद मेरे सर ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसकी वजह से ये वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें ः-शुष्क मौसम के बीच हिमाचल में कड़ाके की ठंड, इन दिन बर्फबारी के आसार
लोगों के दिगाम से गायब हुईं नकारात्मक बातें
बतूल जहरा ने आगे कहा, 'उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को मैं धन्यवाद कहना चाहूंगी, जिनकी वजह से लोगों के दिमाग से ढेर सारी नकारात्मक चीजें गायब हुई हैं। मेरे मुस्लिम भाइयों ने भी मेरी बहुत सराहना की है। हमारे इमाम ने संदेश दिया कि हमें उस देश से प्यार करना चाहिए जहां हम रहते हैं।' जहरा ने कहा कि श्री राम को उनकी ईमानदारी और न्याय में विश्वास के कारण 'पुरुषोत्तम' कहा जाता था।
Batool Zehra, a college Ist year student from Uri sings Ram bhajan in Pahari language to connect J&K with the Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony.
— INDERJEET SHAN (@INDERJEETSHAN1) January 15, 2024
Viral video #jammukashmir #RamMandirPranPratishtha #rammandir
Narendra Modi#RamMandir #AyodhyaSriRamTemple #ModiHaiTohMumkinHai pic.twitter.com/PGcAwhGZSd
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।