Rajouri Encounter : पैतृक गांवों को भेजे गए शहीदों के पार्थिव शरीर, जम्मू में दी श्रद्धांजलि

राजोरी में ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए पांचों जवानों के जम्मू में एलजी मनोज सिन्हा समेत सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हवाई व सड़क मार्ग से उनके पार्थिव शरीर पैतृक गांवों को भेजे गए। 
 | 
जम्मू-कश्मीर के राजोरी में ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए पांचों जवानों के जम्मू में एलजी मनोज सिन्हा समेत सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हवाई व सड़क मार्ग से उनके पार्थिव शरीर पैतृक गांवों को भेजे गए। राजोरी में शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में हिमाचल के दो, उत्तराखंड-जम्मू कश्मीर व पश्चिम बंगाल निवासी एक जवान शहीद हो गए थे।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजोरी में ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए पांचों जवानों के जम्मू में एलजी मनोज सिन्हा समेत सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हवाई व सड़क मार्ग से उनके पार्थिव शरीर पैतृक गांवों को भेजे गए। राजोरी में शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में हिमाचल के दो, उत्तराखंड-जम्मू कश्मीर व पश्चिम बंगाल निवासी एक जवान शहीद हो गए थे।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकियों की यह कायरतापूर्ण हरकत है। शहीदों के परिवार के साथ पूरे अवाम की सहानुभूति है। दुख की इस घड़ी में सभी लोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं। आतंकियों तथा उनके मददगारों को इसकी कड़ी सजा मिलेगी। शनिवार को राजोरी के केसरी हिल इलाके में जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि अन्य के जख्मी होने की सूचना है। 


आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है। मौके पर उत्तरी कमान प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे हुए है। वह पूरे ऑपरेशन की कमान संभाले हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक एके 56, चार मैगजीन, एके 56 के राउंड, एक पिस्टल, तीन ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। उसकी पहचान की जा रही है। शुक्रवार को राजोरी जिले की कोटरंका सब डिवीजन के केसरी हिल इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में पांच जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ेंः-Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़, हिमाचल के 2 जवान शहीद

आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान दहशतगर्दों की ओर से बिछाई गई आईईडी विस्फोट में सेना को बड़ा नुकसान हुआ था। आतंकी संगठन पीपुल्स अगेंस्ट फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने घटना की जिम्मेदारी ली है। दरअसल सेना के पास पूरी पुख्ता जानकारी थी कि केसरी हिल के इलाके में कुछ आतंकवादी छुपे हैं, जिस पर तीन मई बुधवार को सेना के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।