Kargil Vijay Divas: रक्षा मंत्री ने लद्दाख में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान को लेकर कही ये बड़ी बात
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे। उन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।
लद्दाख। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास पहुंचे। पाकिस्तान के साथ 1999 के कारगिल संघर्ष में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है। रक्षा मंत्री ने कारगिल की बर्फीली चोटियों पर शहीद हुए बहादुरों की याद में यहां कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। वह इस शोकपूर्ण स्मरणोत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि थे।
#WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh arrives in Drass on #KargilVijayDiwas
— ANI (@ANI) July 26, 2023
He will lay a wreath at Kargil War Memorial here and pay tributes to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War. pic.twitter.com/wF12A6plwy
इस मौके पर उन्होंने कहा कि लद्दाख भारत की रक्षा के लिए 1999 में देश के सैनिकों ने जो वीरता और शौर्य का प्रदर्शन किया, वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं क्योंकि किसी समय में 0 डिग्री से कम तापमान में हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी के बावजूद अपनी बंदूकें कभी नीचे नहीं की। आज कारगिल में भारत का ध्वज इसलिए लहरा रहा हैं क्योंकि 1999 में भारत के सैनिकों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मनों की छाती में तिरंगा लहरा दिया था।
#WATCH | Ladakh | Chief of Defence Staff (CDS) General Anil Chauhan lays a wreath at Kargil War Memorial in Drass and pays tribute to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War.#KargilVijayDiwas pic.twitter.com/Pk92rpMH0Y
— ANI (@ANI) July 26, 2023
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भी कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की, जबकि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने भी बहादुरों की याद में पुष्पांजलि अर्पित की। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
#WATCH | Ladakh: Army chief General Manoj Pande lays a wreath at Kargil War Memorial in Drass on Kargil Vijay Diwas. Tributes are being paid to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War. pic.twitter.com/amR6AFHbrM
— ANI (@ANI) July 26, 2023
संघर्ष में सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों का गमगीन स्मरणोत्सव उन पहाड़ों की सुंदर पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया, जहां उन्होंने पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ भीषण लड़ाई लड़ी थी। कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए सैनिकों की उदासी को सैन्य बैंड के गमगीन स्वरों ने और भी बढ़ा दिया। इस कार्यक्रम में युद्ध नायकों और वीर नारियों, वीर माताओं और सैनिकों के रिश्तेदारों भी उपस्थिति थे, जिन्होंने संघर्ष के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।