भाजपा में शामिल हुए सिंधिया, बोले-कांग्रेस में रहकर जनसेवा संभव नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस से मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान इस ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह और नड्डा जी को ध्नयवाद
 | 
भाजपा में शामिल हुए सिंधिया, बोले-कांग्रेस में रहकर जनसेवा संभव नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस से मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान इस ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह और नड्डा जी को ध्नयवाद देता हूं, जिन्होंने मूझे जन सेवा और देश के विकास के लिए ये मंच प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा।

कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद किया
भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसी परंपरा से आते हैं जिसने राजनीति को जनता को सेवा का माध्यम माना है। 18 महीने पहले 2018 में बड़े उत्साह से उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए काम किया था, लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया।

कांग्रेस में जन सेवा मुमकिन नहीं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस में रहकर जन सेवा का उद्देश्य पूरा नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी की वर्तमान स्थिति पहले की तरह नहीं रही।

पीएम मोदी को धन्यवाद
भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।