Himachal Election : चौपाल से BJP के बलवीर वर्मा हैं हिमाचल में सबसे अमीर उम्मीदवार

नामांकन पत्र भरने वाले 631 दावेदारों में चौपाल से मौजूदा भाजपा विधायक बलवीर वर्मा उर्फ बिटू 1.25 अरब रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं। बलवीर बागवान के साथ-साथ बिल्डर भी हैं।

 | 
इसी बीच विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों ने अपने घोषणा पत्रों में अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया है। इनमें से हिमाचल के कुल पांच टॉप सबसे अमीर उम्मीदवारों के बारे में खूब चर्चा हो रही है। नामांकन पत्र भरने वाले 631 दावेदारों में चौपाल से मौजूदा भाजपा विधायक बलवीर वर्मा उर्फ बिटू 1.25 अरब रुपये की संपत्ति के साथ सबसे रईस हैं। बलवीर बागवान के साथ-साथ बिल्डर भी हैं।

शिमला। चुनाव में जीत हार का फैसला जनता करती है। अंत में इसे हम सब स्वीकार करते हैं। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को होने जा रहे हैं। अभी तक चुनावी मैदान में 631 उम्मीदवार हैं। आज नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। इसके बाद 29 अक्तूबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। छंटनी और नामांकन वापसी के बाद उम्मीदवारों की कुछ जो संख्या रहेगी, उनमें मुकाबला होगा। 

इसी बीच विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों ने अपने घोषणा पत्रों में अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया है। इनमें से हिमाचल के कुल पांच टॉप सबसे अमीर उम्मीदवारों के बारे में खूब चर्चा हो रही है। नामांकन पत्र भरने वाले 631 दावेदारों में चौपाल से मौजूदा भाजपा विधायक बलवीर वर्मा उर्फ बिटू 1.25 अरब रुपये की संपत्ति के साथ सबसे रईस हैं। बलवीर बागवान के साथ-साथ बिल्डर भी हैं।

हिमाचल प्रदेश के टॉप-5 सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में 4 कांग्रेस नेता हैं, जिनमें 3 नेताओं के पुत्र हैं। टॉप-5 में दूसरे पायदान पूर्व मंत्री जीएस बाली के बेटे एवं नगरोटा से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह बाली और तीसरे पायदान पर छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह है। अमीर उम्मीदवारों में चौथे स्थान पर चौपाल से कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश किमटा और 5वें स्थान पर पालमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल हैं।

वर्मा के पास हैं कई लग्जरी गाड़ियां

चौपाल के विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी बलवीर वर्मा की 125 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति हैं। इसमें से इनके पास 4.31 करोड़ (4,30,20,083) की चल संपत्ति और 121.40 करोड़ (1,21,40,00,000) अचल संपत्ति है। इसमें 18 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति है। शेष संपत्ति उन्होंने खुद बनाई है। बलवीर वर्मा कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं। उनके पास एक मर्सिडीज बेंज, एक बीएमडब्ल्यू, एक रेंज रोवर के अलावा एक जीप भी है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।