HIMACHAL/भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बिंदल का इस्तीफा, नड्डा ने किया मंजूर

शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़झाले में स्वास्थ्य निदेशक के कथित ऑडियो वायरल मामले में राजीव बिंदल (RAJEEV BINDAL) ने बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को RAJEEV BINDAL द्वारा भेजा गया इस्तीफा पार्टी हाईकमान ने मंजूर भी कर लिया है। RAJEEV BINDAL ने त्यागपत्र में लिखा है कि वह केवल उच्च नैतिक मूल्यों के आधार पर त्यागपत्र दे रहे हैं। इस गड़बड़झाले में पूर्व स्वास्थ्य निदेशक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भी भेजा जा चुका है। यह भी पढ़ें-हिमाचल भाजयुमो की कार्यकारिणी गठित, जिला अध्यक्ष नियुक्त
बुधवार सुबह राजीव बिंदल के इस्तीफे की सूचना उस वक्त आई, जब हिमाचल कैबिनेट की बैठक चल रही थी। अपने इस्तीफे में बिंदल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित करते हुए लिखा है कि गत दिनों स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की कथित आडियो सीडी वायरल हुई। इसके बाद प्रदेश सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। विजिलेंस इस बारे में जांच कर रही है। इसी के मद्देनजर चंद लोगों की ओर से अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की ओर अंगुलियां उठाई जा रही हैं।
क्या है मामला
हाल ही में सोशल मीडिया पर 43 सेकेंड का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ। इसमें स्वास्थ्य निदेशक की आवाज पाए जाने के आरोप हैं। इसमें करीब पांच लाख रुपये के अवैध लेन-देन की बातें हो रही हैं। यह लेनदेन कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य सामग्री की खरीद से जोड़ा जा रहा है। इसी मामले से एक भाजपा नेता का भी नाम जोड़ा जा रहा था। इसमें भाजपा नेता की मिलीभगत के आरोप उठने लगे थे।
भाजपा का दामन पाक साफ, घोटाले का पार्टी से लेना-देना नहीं
बिंदल ने लिखा है कि वह विश्वास दिलाते हैं कि इस मामले का पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा का दामन पाक साफ है। इस मामले को भाजपा की ओर इंगित करना जहां सरासर अन्याय है, वहीं भाजपा की ओर से कोरोना महामारी के दौरान की गई सेवा का भी अपमान है। बिंदल ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते वह चाहते हैं कि इस कथित भ्रष्टाचार की बिना किसी दबाव के निष्पक्ष और संपूर्ण जांच हो। ऐसे में वह उच्च नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजपा के पद से इस्तीफा देते हैं।
बिंदल ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया, निष्पक्ष जांच होगी : जयराम
राजीव बिंदल के इस्तीफे के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की बात की है। इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही इस सारे विषय पर निर्णय लेंगे। इस सारे विषय में विपक्ष वाले जो अनावश्यक रूप से कहने की कोशिश कर रहे थे, उसमें बेहतर है कि नैतिकता के आधार पर फैसला लिया है। जहां तक इस मामले में जांच की बात है तो यह निष्पक्ष रूप से हो रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।