BHARMOUR में 42 लाख रुपये से लगेगी स्ट्रीट लाइटें, इतने दिन बिजली रहेगी बंद

भरमौर। जनजातीय क्षेत्र भरमौर (BHARMOUR/भरमौर) उपमंडल के भरमौर कस्बे में 42 लाख रुपये से स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसकी टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूरी करवाई जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (ADM BHARMOUR) भरमौर पीपी सिंह ने विद्युत बोर्ड चंबा के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा के साथ भरमौर में विद्युत आपूर्ति की समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि जल्द इस काम को धरातल पर उतारने के लिए विशेष कार्य योजना को पूरा किया जाएगा। इसके लिए भरमौर कस्बे में ओवरहेड केबल तार बिछाए जाएंगे। इसके बाद घरों के ऊपर से गुजरने वाले लाइनों को हटवाया जाएगा।
यह समाचार पढ़ा आपने-भरमौर के विजय भारद्वाज को मिली चंबा की कमान, बने भाजपा SC मोर्चा के अध्यक्ष
एडीएम भरमौर ने कहा कि भरमौर क्षेत्र पावर जनरेशन एरिया है। लिहाजा यहां पर लोगों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति दिलवाने के लिए गरोला लाहल- दिनका- भरमौर के बीच में कम स्पेन पर विद्युत खंभे लगवाने के लिए प्राक्कलन तैयार करवाएं। इससे बर्फबारी, वर्षा और अंधड़ के दौरान विद्युत लाइनों को क्षति न पहुंचे। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति में बार-बार ट्रिपिंग न हो। उन्होंने भरमौर कस्बे के लिए अंडर ग्राउंड विद्युत केबल वायर डलवाने की संभावनाओं को तलाशने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कहा की भरमौर मंडल के दूरदराज की ग्राम पंचायतों न्याग्रां और बाजोल के गांव धारड़ी ग्राउंडा के लिए भी नई प्रपोजल बनाकर तैयार की जाए।
भरमौर में इतने दिन बंद रहेगी बिजली
भरमौर सबडिवीजन में विद्युत आपूर्ति की विशेष मरम्मत कार्य हेतु शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। मई माह की 29 व 31 तारीख को तथा जून माह में प्रत्येक मंगलवार 2, 9, 16, 23 व 30 जून को विशेष कार्य मरम्मत के चलते भरमौर उपमंडल में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह सूचना अधिशासी अभियंता चंबा पवन शर्मा ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर से बैठक के दौरान चर्चा के उपरांत दी। इस बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी वह सहायक अभियंता विद्युत विभाग भरमौर विक्रम शर्मा भी मौजूद रहे|
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।