चंबा में सरकारी स्कूल भवन बनेंगे क्वारंटीन सेंटर, आदेश हुए जारी

चंबा। जिले के सरकारी स्कूलों के भवन अब क्वारंटीन सेंटर बनेंगे। जिला प्रशासन ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने पत्र मिलने के बाद स्कूल प्रमुखों को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। प्रशासन ने शिक्षा विभाग को जारी किए पत्र में साफ लिखा है
 | 
चंबा में सरकारी स्कूल भवन बनेंगे क्वारंटीन सेंटर, आदेश हुए जारी

चंबा। जिले के सरकारी स्कूलों के भवन अब क्वारंटीन सेंटर बनेंगे। जिला प्रशासन ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने पत्र मिलने के बाद स्कूल प्रमुखों को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। प्रशासन ने शिक्षा विभाग को जारी किए पत्र में साफ लिखा है कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अब स्कूल भवनों में भी क्वारंटीन किया जाएगा। इसके लिए विभाग अपनी तरफ से पूरी तैयारी रखें। प्रशासन ने इसके लिए मिडल और प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग को खाली रखने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आए लोगों को क्वारंटीन करने के लिए नई व्यवस्था बनाई है। इसको देखते हुए अधिक जगह उपलब्ध करवाने के लिए इसमें सरकारी स्कूल भवन भी शामिल किए गए हैं। जिले में पिछले एक सप्ताह के भीतर हजारों लोगों ने प्रवेश किया है। पहले विभाग ऐसे लोगों को होम क्वारंटीन कर रहा था। मगर अब इन लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। जिला उपशिक्षा अधिकारी हितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन के आदेशों के बाद खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।