Sach Pass चार दिनों में हो जाएगा बहाल

चंबा। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ समुद्र तल से 14500 फुट की ऊंचाई पर स्थित साच पास (Sach Pass) को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर किए जा रहे कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में चंबा-किलाड़ सड़क वाया Sach Pass वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो जाएगी।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग की टीम के कार्य कौशल की भी सराहना की और कहा कि लोक निर्माण विभाग ने रिकॉर्ड समय में साच पास को बहाल करने में सफलता प्राप्त की है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि चंबा- किलाड़ सड़क मार्ग के खुलने से जनजातीय पांगी घाटी के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और अब उन्हें जिला मुख्यालय आने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इस मौके पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर और दीपक महाजन भी मौजूद रहे।
साच पास पर हो गई थी आधा फीट बर्फबारी
उल्लेखनीय है कि चंबा-पांगी वाया किलाड़ मार्ग बहाल होने को तैयार था, दो जून के बाद साच पास में करीब आधा फीट बर्फबारी हो गई थी। ऐसे में मार्ग को बहाल करने की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। विभागीय मशीनरी मार्ग बहाल करने में जुटी हुई हैं। विभाग ने उम्मीद जाहिर की थी कि मई माह के अंत तक मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा। लेकिन पिछले एक सप्ताह से मौसम लगातार बिगड़ रहा है। साच पास में रोजाना चार से छह इंच तक हिमपात होता रहा। इस कारण मार्ग बहाल होने का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।