सड़क बंद हुई तो लोगों को मोबाइल पर मिलेगा मैसेज

चंबा। जिले में भूस्खलन और सर्दियों के मौसम में बर्फबारी से बंद होने वाले मार्गों की सूचना अब लोगों को मोबाइल पर मिल जाएगी। इससे लोगों को घंटों मार्ग बहाली के लिए कतारों में नहीं खड़ा होगा। इसके साथ ही सड़क के खुलने पर भी सूचना मोबाइल पर मेसेज से मिल जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन व्यवस्था कर रहा है। उपायुक्त चंबा VIVEK BHATIYA ने समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जिले में असुरक्षित सरकारी और निजी भवनों का पंचायत वार डाटा तैयार करने के निर्देश दिए। बरसात की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव से वीडियो कॉंफ्रेसिंग से हुई समीक्षा के बाद उपायुक्त चंबा VIVEK BHATIYA ने ये निर्देश दिए।
लोनिवि के अधिकारियों को डीसी चंबा ने निर्देश दिए कि जिले में चिह्न्ति किए स्पॉट और संवेदनशील जगहों पर मैन पावर और मशीनरी तैनात करने का प्लान तैयार रखें। इससे समय पर बंद होने वाली सड़कों को बहाल किया जा सके। उन्होंने शहर के एंट्री प्वाइंट पर बालू से तत्वानी तक सड़क को 15 दिनों में पक्का करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एनएच के अधिकारियों को हेलीपैड के नीचे से जाने वाली सड़क को जल्द पक्का कर वाहनों के लिए खोलने की बात कही है।
उपायुक्त ने कहा कि चंबा-भरमौर मार्ग को पक्का करने के काम में तेजी लाकर विभाग इसे समय पर पूरा करें। उन्होंने लूणा पुल के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा करने की हिदायत दी। कहा कि बरसात और सर्दियों के दौरान सड़कों के बंद होने की रियल टाइम सूचना लोगों तक पहुंचाने के लिए भी मैकेनिज्म तैयार किया जाएगा। इसके माध्यम से लोग मोबाइल फोन पर भूस्खलन या किसी अन्य वजह से अवरुद्ध मार्ग की सूचना फोटो सहित हासिल कर पाएंगे। इसके साथ ही मार्ग के खुलने की भी जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण होने पर संबंधित पटवारी जिम्मेदारी होंगे।
असुरक्षित भवनों का एक सप्ताह में तैयार हो डाटा
जिले में असुरक्षित सरकारी और निजी भवनों का डाटा तैयार होगा। इससे बरसात के सीजन को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा सकेंगे। उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने बताया कि यह डाटा पंचायत वार तैयार किया जाएगा। संबंधित क्षेत्र का पटवारी, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक इस कार्य को एक हफ्ते के भीतर अंजाम देंगे। जिला के सभी एसडीएम अपने-अपने उपमंडलों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भी भेजेंगे। इससे समय रहते कार्य योजना तैयार की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि आकलन करके रिपोर्ट तैयार करने वाली टीमें इस काम को व्यावहारिक और प्रभावी तरीके से पूरा करना सुनिश्चित बनाएं। संबंधित सभी एसडीएम प्राथमिकता के आधार पर इस काम की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।