बुजुर्गों को अब घर-द्वार मिल रही है तीन माह की एडवांस पेंशन

जोगिंदरनगर/मंडी। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बीच सरकार तीन महीनों की अग्रिम सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभार्थियों को भुगतान कर रही है। पेंशन का भुगतान पोस्टल विभाग के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के घर-द्वार पहुंचकर किया जा रहा है ताकि इस वैश्विक महामारी के बीच लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त करने के लिए बैंकों के चक्कर न लगाने पड़े। अकेले जोगिन्दर नगर उप मंडल में ही 21 उप-डाकघरों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान लाभार्थियों के घर-द्वार जाकर किया जा रहा है।
पोस्ट मास्टर जोगिन्दर नगर डाकघर हरीश शर्मा ने बताया कि सरकारी निर्देशों के तहत विभाग के पोस्टमैन तीन महीनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अग्रिम भुगतान लाभार्थियों के घर-द्वार जाकर कर रहे हैं। उन्होने बताया कि आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत दारट बगला के मझवाड़ गांव में पेंशन वितरण मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें कुल 29 लाभार्थियों को एक लाख 4 हजार रुपये का नकद भुगतान किया। जोगिन्दर नगर डाकघर के तहत आने वाले कुल 21 उप डाकघरों के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के घर-द्वार जाकर विभाग के डाकिये सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभार्थी की सुविधानुसार भुगतान कर रहे हैं।
उधर तहसील कल्याण अधिकारी जोगिन्दर नगर चंदन वीर सिंह ने कहा कि वर्तमान में सरकार ने अप्रैल, मई तथा जून माह की पेंशन का अग्रिम भुगतान लाभार्थियों के बैंक खातों में कर दिया है। इस तरह प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की वैश्विक महामारी के बीच मानवीय संवेदनाओं को ऊपर रखकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की लाभार्थियों को पोस्टल विभाग के माध्यम से घर-द्वार पेंशन भुगतान की सुविधा प्रदान की है। सरकार के इन प्रयासों को लेकर जहां वृद्धजन, दिव्यांजन तथा विधवा महिलाएं आभार जता रही हैं तो वहीं संकट की इस घड़ी में सरकार ने पेंशन का अग्रिम भुगतान करके समाज के कमजोर तबके को आर्थिक सहारा भी प्रदान किया है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।