हिमाचल में वीकेंड नाइट कर्फ्यू पर जयराम सरकार ने लिया यह फैसला
हिमाचल (HIMACHAL) सरकार ने वीकेंड नाइट कर्फ्यू (WEEKEND NIGHT CURFEW) का प्रस्ताव फिलहाल खारिज कर दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्चाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि नाइट कर्फ्यू (WEEKEND NIGHT CURFEW) पर अगले दो-तीन दिनों में फैसला होगा। हिमाचल (HIMACHAL) में फिलहाल मौजूदा कोविड बंदिशें ही जारी रहेंगी।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने वीकेंड कर्फ्यू के साथ आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य रूप से लागू करने सहित कुछ कड़ी बंदिशों का प्रोपोजल दिया है। पड़ोसी राज्यों के फैसलों का हवाला देते हुए उच्चाधिकारियों ने शुक्रवार को और सख्ती करने का आग्रह किया। बावजूद इसके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तुरंत प्रभाव से नाइट कर्फ्यू के हक में नहीं दिखे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं लगेगा। सोलन और ऊना सहित कुछ और जिलों में जाकर कोविड संक्रमण की ऑन स्पॉट समीक्षा के बाद अगले दो-तीन दिनों में नाइट कर्फ्यू पर फैसला होगा। सीएम शनिवार को सोलन जिला के नालागढ़ और ऊना जिला में कोविड प्रबंधों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह हमीरपुर सहित कुछ अन्य जिलों का रुख कर सकते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री कोविड प्रबंधों की मंडी और धर्मशाला में समीक्षा कर चुके हैं। इसी दौरान धर्मशाला से चम्बा तथा मंडी से कुल्लू जिला की ऑनलाईन समीक्षा की गई है।
सीएम ने कहा कि सोलन और ऊना की ऑन स्पॉट फीडबैक मिलने के बाद नाइट कर्फ्यू पर फैसला लेंगे। बताते चलें कि शुक्रवार को कोविड पर सख्तियां बढ़ाने को लेकर अचानक सचिवालय में उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें मुख्य सचिव अनिल खाची, डीजीपी संजय कुंडू और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा सहित स्वास्थ्य और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड मरीजों के लिए बेड क्षमता बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ आरटी-पीसीआर टेस्ट की रेशो बढ़ाने को भी कहा गया है।
पर्यटकों के लिए कोरोना रिपोर्ट की सिर्फ एडवाइजरी
पर्यटकों की एंट्री पर सीएम ने कहा कि हैवी लोड वाले राज्यों के पर्यटकों के लिए सिर्फ एडवाईजरी जारी की गई है। पर्यटन व्यवसाय प्रभावित न हो, इस कारण पर्यटकों को खुद कोविड टेस्ट का दायित्व सौंपा गया है। सीएम ने कहा कि इसके लिए होटलियर्स सरकार का सहयोग करें। सीएम का कहना था कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए होटलों में एसओपी का सख्ती से पालन जरूरी है। इस आधार पर संक्रमण पर ब्रेक भी लगेगी और कारोबार भी आगे बढ़ेगा। प्रदेश के लोगों की इंटरस्टेट आवाजाही के लिए कोविड टेस्ट की कोई शर्त नहीं है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।