Industries Minister Bikram Singh आज चंबा में करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

चंबा। हिमाचल के उद्योग मंत्री (Industries Minister) बिक्रम सिंह (Bikram Singh) शुक्रवार यानी आज चंबा में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। Industries Minister Bikram Singh जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इससे पूर्व वीरवार को उपायुक्त विवेक भाटिया ने बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों
 | 
Industries Minister Bikram Singh आज चंबा में करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

चंबा। हिमाचल के उद्योग मंत्री (Industries Minister) बिक्रम सिंह (Bikram Singh) शुक्रवार यानी आज चंबा में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। Industries Minister Bikram Singh जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इससे पूर्व वीरवार को उपायुक्त विवेक भाटिया ने बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को कहा कि बैठक में विभाग से संबंधित गत वर्ष आवंटित बजट, खर्च और चालू वित्त वर्ष के स्टेटस की नवीनतम रिपोर्ट तैयार रखें। उपायुक्त ने जल शक्ति, लोक निर्माण, वन, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, कृषि, बागवानी, पशुपालन, पर्यटन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पंचायती राज, प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा, ग्रामीण विकास, रोजगार और उद्योग विभागों के अलावा लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड, सर्व शिक्षा अभियान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, चंबा मेडिकल कॉलेज के अलावा बिजली बोर्ड के कामकाज की भी समीक्षा की और प्रगति का ब्यौरा प्राप्त किया।


सलूणी में लैवेंडर की खेती को मिलेगा बढ़ावा

उपायुक्त विवेक भाटिया ने कृषि, बागवानी, पशुपालन और उद्योग विभाग को हिदायत दी कि वे स्थानीय स्तर पर व्यवहारिक बुनियादी योजनाएं तैयार करें। ताकि अधिकाधिक युवाओं को इन क्षेत्रों में स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने सलूणी क्षेत्र में लैवेंडर की खेती को बढ़ावा देने की बात कही। कहा कि चंबा जिला में वन अधिकार अधिनियम के तहत समितियों के गठन को लेकर अन्य जिलों के मुकाबले प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इसके चलते विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने में विभागों को सही दिशा व प्रगति मिल सकती है।

उपायुक्त ने बताया कि माइक्रो सिंचाई स्कीमों के तहत चंबा जिला में गत 2 वर्षों के दौरान बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने मृदा संरक्षण विभाग को इस दिशा में और सक्रिय होकर सिंचाई सुविधा के तहत आने वाले क्षेत्र को विस्तार देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एस्पिरेशनल जिला योजना के तहत माइक्रो सिंचाई इंडिकेटर में चंबा जिला का देशभर में दूसरा स्थान रहा है जो सकारात्मक संदेश देता है।


बिजली विभाग से मांगी व्यापक कार्ययोजना

उपायुक्त ने जिला के मंजीर में प्रस्तावित गौ सदन और भनौता में शीप ब्रीडिंग फार्म को मॉडल के तौर पर तैयार करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बिजली बोर्ड को कहा कि ऐसी जगह चिन्हित करे जहां बार-बार भूस्खलन या हिमस्खलन से बिजली की ट्रांसमिशन लाइन को नुकसान पहुंचता हो। बिजली बोर्ड इसके विकल्प के साथ अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता ने उपायुक्त को अवगत किया कि बरसात से पूर्व ट्रांसमिशन लाइनों के लंबे स्पेन को छोटा करने का कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर उठाए गए कदमों के तहत डॉक्टरों के लिए 250 जबकि फील्ड कर्मचारियों के लिए 480 पीपीई किटें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अलावा तापमान की जांच के लिए 49 इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर भी मुहैया किए गए। उन्होंने कहा कि हैंड सैनिटाइजर, ट्रिपल लेयर मास्क, सोडियम हाइपोक्लोराइट और दस्तानों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है और जरूरत के मुताबिक इन्हें वितरित भी किया जा रहा है।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।