हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से, हंगामे के आसार

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार यानी आज दोपहर बाद दो बजे से शुरू होगा। 2 से 13 अगस्त तक चलने वाले सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। विधानसभा का मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और जुब्बल कोटखाई के विधायक रहे नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोकोद्गार प्रस्ताव लाया
 | 
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से, हंगामे के आसार

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार यानी आज दोपहर बाद दो बजे से शुरू होगा। 2 से 13 अगस्त तक चलने वाले सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। विधानसभा का मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और जुब्बल कोटखाई के विधायक रहे नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोकोद्गार प्रस्ताव लाया जाएगा। शोकोद्गार के बाद सदन की कार्यवाही दूसरे दिन के लिए स्थगित की जाएगी। हालांकि, हिमाचल में आगामी उपचुनावों को लक्षित कर मंगलवार से सदन की बैठकों के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

 

विधानसभा परिसर में रविवार को स्पीकर विपिन सिंह परमार ने पत्रकार की। उन्होंने कहा कि इस मानसून सत्र में 5 और 12 अगस्त गैर-सदस्यीय दिवस रखे गए हैं। कोरोना के चलते बजट सत्र में कम बैठकों को पूरा करने के लिए सत्र 10 दिन का रखा गया है। एक वर्ष में न्यूनतम 35 बैठकों का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुल 853 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। इनमें से 618 तारांकित औऱ 235 अतारांकित सवाल हैं। नियम 101 के तहत 4 व 130 के तहत 7 चर्चाएं आई हैं।

 

यह भी पढ़ेंः-लाहौल-स्पीति: 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़की कार, पटवारी की मौत

कोविड प्रोटोकॉल का रखना होगा ध्यान

परमार ने बताया कि इस बार मुख्यमंत्री से मिलने वाले आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति होगी। मगर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। कोरोना के चलते 1200 की जगह 800 अधिकारियों व कर्मचारियों को पास जारी किए जाएंगे। 300 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, जो परिसर के बाहर सुरक्षा संभालेंगे। परिसर के अंदर मार्शल और सादे कपड़ों में कर्मचारी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान हुए हंगामे के बाद दर्ज की गई, एफआईआर को वापस लेने के संबंध में विचार किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः-रावी नदी में नारियल और मिंजर विसर्जन के साथ ऐतिहासिक मेला संपन्न

ड्रोन से होगी विधानसभा की निगरानी

खालिस्तान की मांग करने वालों की धमकी के बीच हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। परिसर में दाखिल होने वाले हर शख्स की जानकारी सुरक्षा कर्मियों के पास रहेगी। इसके अलावा चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी और सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।