10वीं में 94 फीसदी अंक लेकर कांगड़ा की SDM बनी हिना ठाकुर

धर्मशाला। अनिल कपूर हम सबने नायक फिल्म तो देखी ही है। अनिल कपूर के एक दिन के मुख्यमंत्री का वाक्या भी सबको याद होगा। ये तो थी रील लाइफ की बात, लेकिन अगर बात किसी के उत्साह बढ़ाने की आए तो ऐसा रियल में भी संभव हो सकता है। जी हां! कांगड़ा के एसडीएम जतिन लाल ने 10वीं की परीक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल करने पर हिना ठाकुर को एक दिन के लिए एसडीएम का पद पर बैठाया। हिना एसडीएम जतिन लाल के कार्यालय में चुतुर्थ श्रेणि कर्मी की बेटी है। जब एसडीएम साहब को पता चला कि कर्मी की बेटी ने इतने अच्छे अंक हासिल किए हैं, तो प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने हिना को एसडीएम की कुर्सी पर बैठा दिया।
एसडीएम जतिन लाल भी एक दिन की एसडीएम हिना के बगल में बैठे हैं। एसडीएम हिना ने सुबह से ऑफिस की बैठकें जतिन लाल के मार्गदर्शन में संचालित कीं। लोगों अपनी समस्याएं भी एक दिन की एसडीएम हिना ठाकुर के समक्ष रखीं। एसडीएम हिना ठाकुर ने कहना है कि यह उनके लिए सपने की तरह है। वह इस सपने को साकार करेंगी। एसडीएम जतिन लाल सर ने मुझे सपना दिखाया है, मैं उसे पूरा करूंगी। मैं पहले डॉक्टर बनूंगी, उसके बाद IAS ऑफिसर।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम जतिन लाल को उनके चपरासी ने बताया कि उसकी बेटी ने 10वीं में 94 फीसदी अंक लिए हैं। मेरिट में 34वां रैंक हासिल किया है। मैंने बेटी को सम्मानित करने के लिए कार्यालय बुलवाया। बेटी ने कहा कि वो आईएएस अफसर बनना चाहती है। फिर मैंने सोचा कि बेटी को एक दिन की एसडीएम बनाया जाए। आज हिना ही एसडीएम है और पूरा कामकाज वही देख रही है। मैं बगल में बैठ कर उसे समझा रहा हूं। ऐसा करने का मेरा मकसद बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देना है ताकि देश की हर बेटी को सम्मान मिले।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।