हिमाचल घूमने आना है तो वैक्‍सीन की दोनों डोज लगवानी होगी, तभी मिलेगी एंट्री

देश अभी कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह से उबर नहीं पाया है कि तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। इसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए कुछ कड़े नियम बनाए हैं। इनके अनुसार पर्यटकों को वैक्सीन लगवाकर आने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पर्यटकों को
 | 
हिमाचल घूमने आना है तो वैक्‍सीन की दोनों डोज लगवानी होगी, तभी मिलेगी एंट्री

देश अभी कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह से उबर नहीं पाया है कि तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। इसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए कुछ कड़े नियम बनाए हैं। इनके अनुसार पर्यटकों को वैक्‍सीन लगवाकर आने को प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। पर्यटकों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लगवाकर आना होगा।

 

 

लेकिन अगर वैक्‍सीनेशन नहीं हुआ है या दोनों डोज नहीं लगी हैं तो उन्‍हें 72 घंटे पहले की नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। वहीं अगर वैक्‍सीन की दोनों डोज लगीं हैं तो आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जरूरत नहीं है। पर्यटकों को सबूत के तौर पर वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। कोरोना के प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

 

 

बढ़ते मामलों को देख लिया फैसला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा राज्‍य में कोरोना के बढ़ते मरीजों की वजह से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। इसीलिए यह नियम लाने का ऐलान किया गया है। अभी हाल ही में गर्मी से छुटकारा पाने के लिए टूरिस्‍ट बड़ी संख्‍या में हिमाचल पहुंचने लगे थे। फिलहाल बारिश और भूस्‍खलन की वजह से उनकी संख्‍या पर रोक लगी है। मगर फिर से पर्यटकों के बढ़ने की उम्मीद है।

 

 

10 अगस्त को बुलाई कैबिनेट मीटिंग

शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस तरह के दूरगामी फैसले लेने से रोग के संक्रमण पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। कोरोना नियंत्रण के लिए 10 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले से ही सख्ती करने के बारे में एडवाइजरी जारी की गई है। अगर मामले और बढ़े तो 10 अगस्त की मंत्रिमंडल की बैठक में और भी सख्ती होगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।