चम्बा में कोरोना से महिला लेक्चरर की मौत, इतने दिन बंद रहेगा डलहौजी बाजार

चम्बा। हिमाचल (Himachal) के चम्बा (Chamba) जिले में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से एक और मौत हो गई है। चम्बा में यह मौत महिला की हुई है। महिला शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर तैनात थी। हिमाचल (Himachal) के चम्बा (Chamba) कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से काल का ग्रास बनी महिला का पति भी कोविड अस्पताल
 | 
चम्बा में कोरोना से महिला लेक्चरर की मौत, इतने दिन बंद रहेगा डलहौजी बाजार

चम्बा। हिमाचल (Himachal) के चम्बा (Chamba) जिले में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से एक और मौत हो गई है। चम्बा में यह मौत महिला की हुई है। महिला शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर तैनात थी। हिमाचल (Himachal) के चम्बा (Chamba) कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से काल का ग्रास बनी महिला का पति भी कोविड अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

 

जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 43 साल थी और डलहौजी की रहने वाली थी। महिला व उसका पति खांसी और सांस लेने में दिक्कत आने के बाद देर रात को डलहौजी अस्पताल पहुंचे थे। यहां उनका कोरोना सैंपल लिया गया था। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर दोनों को चम्बा अस्पताल रैफर कर दिया गया था। इस दौरान महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। एसएमओ डॉ. विपिन ने मामले की पु्ष्टि की है।

 

 

डलहौजी बाजार दो दिन के लिए बंद

डलहौजी की महिला की मौत के बाद बाजार को बंद कर दिया गया है। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि एहतियात के तौर पर  डलहौजी बाजार दो दिन बंद रहेगा। इसके साथ की क्षेत्र में कोरोना जांच की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। जांच में अगर कोई और संक्रमित मिलता है तो बाजार को आगे भी बंद रखने पर निर्णय लिया जा सकता है।

 

बुधवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत

प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई। 514 नए केस सामने आए हैं। मृतकों में कांगड़ा जिले के पांच लोग हैं। जयसिंहपुर के 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग, शाहपुर की 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला, देहरा के 56 वर्षीय व्यक्ति, श्याम नगर धर्मशाला की 94 वर्षीय बुजुर्ग महिला, शाहपुर के 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित ने घर दम तोड़ दिया। इसके अलावा सिरमौर की 75 वर्षीय महिला, सोलन के 68 वर्षीय बुजुर्ग, शिमला की 61 वर्षीय महिला और ऊना की 72 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।