बजट पर यह क्या कह गए हिमाचल के मंत्री

मंडी। जलशक्ति, बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए इसे स्वर्णिम हिमाचल के संकल्प को साकार करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा है कि मुख्यमन्त्री ने बजट में समाज के हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है। वे शनिवार को धर्मपुर में प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यह बजट प्रदेश कोे विकास और समृद्धि की नई उंचाईयों की ओर लेकर जाएगा। सरकार ने गरीबों व अनुसूचित जाति के परिवारों पर फोकस कर 25 नई योजनाएं शुरू की हैं। बजट में किसानों, बागवानों, निर्धन व कमजोर वर्ग, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, पेंशन धारकों और कर्मचारियों के लिए अनेक कल्याणकारी प्रावधान किए गए हैं । जल सरंक्षण के लिए नए विभाग का गठन करना, सिंचाई सुविधा के लिए 338 करोड़ की नई योजनाएं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत घोषित करना मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का प्रमाण है। वहीं एंटी हेलनेट के लिए बांस या स्टील के स्थायी ढांचे बनाने पर किसानों व बागवानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
जलशक्ति मन्त्री ने कहा कि बजट में विधवाओं व अक्षम व्यक्तियों की पेंशन में 150 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। कुल पेंशन के लाभार्थियों में 50 हजार लाभार्थियों की बढ़ौतरी प्रस्तावित की गई है। मुख्यमंत्री ने बल्ह घाटी में एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करने की जो बजट में पहल की गई है उससे हिमाचल प्रदेश में निश्चित रूप से पर्यटन विकास को पंख लगेंगे साथ में कांगड़ा, शिमला के हवाई अड्डों का विस्तारीकरण किया जाएगा । पहली बार एयरपोर्ट विस्तार व कनेक्टिविटी के लिए 1013 करोड़ रुपये दिये गए हैं।
मुख्यमंत्री ने जलरक्षकों, मिड डे मील वर्कर्ज, पंचायत चौकीदार, सिलाई अध्यापकों, आशा वर्कर्ज, जलगार्ड, आंगनवाड़ी सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर, पैरा पंप फिटर के मानदेय में मासिक 300 से 500 रूपये की बढ़ोतरी की है। सहारा योजना में सहायता राशि 2000 से 3000 रुपये, सामाजिक सुरक्षा में 850 से 1000 रूपये बढाए गए हैं। बागबानी में बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। आईटी शिक्षकों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।उन्होंने कहा कि यह बजट हिमाचल में विकास को नई गति और ऊर्जा देने वाला है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।