राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से डाउनलोड करें डिजिटल पहचान पत्र

चम्बा। मतदाता अब अपने पहचान पत्र की डिजिटल पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे। यह डिजिटल मतदान पहचान पत्र राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर ई-ईपिक कार्यक्रम लॉन्च किया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने
 | 
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से डाउनलोड करें डिजिटल पहचान पत्र

चम्बा। मतदाता अब अपने पहचान पत्र की डिजिटल पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे। यह डिजिटल मतदान पहचान पत्र राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर ई-ईपिक कार्यक्रम लॉन्च किया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने दी।

 

हालांकि सुविधा केवल उन मतदाताओं के लिए है, जिन्होंने अपना नाम, फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनःनिरीक्षण 2021 (16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 ) में अपना नाम दर्ज करवाया है। इसके अतिरिक्त इस संबंध में मतदाता अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों की मदद ले सकते हैं। सभी मतदाता जिन्होंने इस अवधि में अपना नाम पंजीकृत करवाया है, वे सभी अपना पहचान पत्र ई-ईपिक ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ेंः-ब्यास दरिया में नहाने गए थे दो युवक; मिली दर्दनाक मौत, जानें पूरा मामला

बीएलओ करेंगे मतदाताओं की सहायता

डीसी राणा ने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ( एडीएम व एसडीएम ) व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ( एसडीएम) पांगी स्थिति किलाड़ जिला चम्बा को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्हें अपने-अपने अधीनस्थ विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाताओं की सहायता करने के संबंध में निर्देशित करने के लिए कहा है। मतदाताओं के सहयोग के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय चम्बा और समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम व एडीएम) के कार्यालय में सहायता कक्ष बनाए गए हैं।

 

मतदाता सहयोग के लिए इनसे करें संपर्क

सहायता कक्ष में चम्बा में पूजा कुमारी (01899-1950) और चुराह के लिए मनीषा (01896- 227033), भरमौर के लिए रवि शर्मा (01895-225201), पांगी के लिए कमला (01897-222422), चम्बा के लिए सरोज कुमारी (01899-225848), सलूणी के लिए राकेश कुमार (01896-233647) और भटियात के लिए हिना (01899-266655) को नियुक्त किया है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।