…तो इस दिन कोरोनामुक्त हो जाएगा हिमाचल

शिमला। हिमाचल प्रदेश पांच मई तक कोरोनामुक्त हो सकता है। राज्य में कोविड मरीजों का नया मामला नहीं आया तो यह संभव है। चूंकि प्रदेश में उपचाराधीन 10 कोरोना एक्टिव मरीजों के स्वास्थ्य की जांच पांच मई तक पूरी हो जाएगी। इसके चलते अगर ये सभी मरीज स्वस्थ हो जाते हैं और राज्य में नया मामला नहीं आता है, तो हिमाचल पूरी तरह कोरोनामुक्त हो जाएगा।
मरीजों पर कड़ी नजर
अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। खासकर 14 दिन के बाद दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद ऐसे मरीजों को अगले 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखने का प्रावधान है।
हालांकि ऊना जिला के दो कोरोना मरीजों ने 14 दिन के बाद स्वास्थ्य के सुधार नहीं दिखे हैं। खासकर दो अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया 42 वर्षीय ऊना का तबलीगी जमाती अभी भी उपचाराधीन है। उसका दो सप्ताह बाद 16 अप्रैल को स्वास्थ्य जांच के लिए सैंपल लिया गया था। लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उसमें दोबारा कोरोना के लक्षण आ गए हैं। इसके अलावा ऊना जिला का ही 26 वर्षीय तबलीगी जमात के सम्पर्क में आया युवक भोटा अस्पताल में उपचाराधीन है। वह 11 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया था। इसके चलते दो सप्ताह बाद ली गई रिपोर्ट में 24 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि इन दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इसके अलावा ऊना जिला के दो और अन्य मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। चंबा जिला के उपचाराधीन दोनों मरीज भी स्वस्थ हो रहे हैं।
कांगड़ा तथा सिरमौर जिला के एक-एक मरीज के स्वास्थ्य में सुधार की सूचना है। अहम है कि 28 अप्रैल को कांगड़ा तथा चंबा के दो मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। जालंधर की एक कंपनी में काम करने वाले इन दोनों कोरोना मरीजों के लगातार दो रिपोर्ट नगेटिव आने के बाद भी इनके स्वास्थ्य पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा तीन मरीजों के स्वास्थ्य की फाइनल जांच 30 अप्रैल को होनी है। इनमें एक चंबा तथा दो हमीरपुर के कोरोना पॉजिटिव हैं। पूरे राज्य की नजरें हमीरपुर के दोनों मरीजों की रिपोर्ट पर टिकी है।
जांच को लगाए गए 285 सैंपल में से 278 नेगेटिव
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 285 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 278 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि सात व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आनी है। प्रदेश में इस समय तक 5391 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 5344 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई जा चुकी हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।