भरमौर की पूलन पंचायत में फटा बादल, 30 भेड़-बकरियां मरीं

भरमौर। जिला चम्बा में एक बार फिर मौसम ने कहर बरपाया है। भरमौर (Bharmour) में भारी बारिश के बीच सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि को बादल फट (Clouds burst) गया। यह बादल (Clouds) पूलन पंचायत (Poolan Panchayat) में फटा (burst) है। इससे जहां खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। भरमौर (Bharmour) की पूलन पंचायत (Poolan Panchayat) के एक भेड़पालक की 30 भेड़-बकरियां काल का ग्रास बन गईं। इससे पहले चम्बा की किलोड पंचायत में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था।
जानकारी के अनुसार भरमौर में देररात को भारी बारिश हुई है। इस दौरान पूलन पंचायत में बादल फट गया। बादल फटने के बाद आए मलबे में भेड़-बकरियां चपेट में आ गईं। यह भेड़-बकरियां मदन लाल पुत्र थुनिया राम की थी। वहीं सूचना मिलने के बाद पूलन की प्रधान अनीता कपूर भी मंगलवार सुबह मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि मलबे में आने से करीब 25से 30 भेड़-बकरियां मर गई हैं। मदन लाल भी मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद वह छह बजे ही मौके पर पहुंच गईं थीं। उन्होंने कहा कि घटना के बार में प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द नुकसान का आकलन किया जाए। प्रशासन पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान करें।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।