चम्बा से ADC मुकेश, SDM शिवम प्रताप सिंह और किरण भड़ाना का तबादला
हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशानिक फेरबदल मंगलवार देर रात को हुआ। जिला चम्बा से हिमाचल सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें एडीसी चम्बा मुकेश रेप्सवाल, एसडीएम चम्बा शिवम प्रताप सिंह समेत एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना का तबादला कर दिया गया। एडीसी मुकेश के स्थान पर एसडीएम मंडी को चम्बा का अतिरिक्त उपायुक्त लगाया गया है। हालांकि चम्बा जिला के ट्रांसफर हुए एसडीएम शिवम प्रताप सिंह और किरण भड़ाना के स्थान पर कोई नियुक्ति नहीं हुई है।
़
अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा मुकेश रेप्सवाल को निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी के साथ एमडी राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लगाया गया है। एसडीएम चम्बा रहे शिवम प्रताप सिंह को एडीएम कुल्लू तैनात किया गया है। एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना को एडीसी शिमला नियुक्त किया गया है। एमडी एनएचएम रहे डॉ. निपुण जिंदल को सूबे के सबसे बड़े जिले कांगड़ा का उपायुक्त बनाया गया है। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति को निदेशक उद्योग के साथ एमडी राज्य औद्योगिक विकास निगम लगाया गया है।
निदेशक महिला एवं बाल विकास रही कृतिका कुलहरी को डीसी सोलन, श्रमायुक्त रहे नीरज कुमार को डीसी लाहौल स्पीति, निदेशक शहरी विकास आबिद हुसैन सादिक को डीसी किन्नौर, सचिव पब्लिक सर्विस कमीशन आशुतोष गर्ग को डीसी कुल्लू, निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राम कुमार गौतम को डीसी सिरमौर और डीसी लाहौल स्पीति रहे पंकज राय को उपायुक्त बिलासपुर लगाया गया है। विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान अरिंदम चौधरी मुख्यमंत्री के गृह जिले मंडी के नए उपायुक्त होंगे। डीसी कांगड़ा रहे राकेश कुमार प्रजापति को निदेशक उद्योग के साथ एमडी राज्य औद्योगिक विकास निगम और डीसी बिलासपुर रहे रोहित जमवाल को नया श्रम आयुक्त बनाया गया है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।