हिमाचल में 18 से 44 आयुवर्ग के 21,090 लोगों को आज लगेगी वैक्सीन

हिमाचल में सोमवार यानी आज से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। हिमाचल में प्रदेश सरकार ने इस वर्ग की वैक्सीनेशन के लिए 213 केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में 10 बजे से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू होगी। 17 मई यानी आज के वैक्सीनेशन के लिए खुले पंजीकरण के बाद 15 मई को ही स्लॉट बुक किए थे। स्लॉट खुलने के 10 मिनट में ही टारगेच बुकिंग पूरी हो गई थी। इसके बाद स्लॉट बंद हो गया था। 18 से 44 आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के पहले दिन हिमाचल में 21,090 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
सभी जिला अपने-अपने टाइम से पोर्टल खोल रहे हैं। इसमें वैक्सीनेशन केंद्र के एक स्लॉट में 100 की बुकिंग होने के बाद यह बंद हो रहा है। वैक्सीनेशन की तारीख से दो दिन पहले ही पोर्टल खोला जाएगा। इस महीने निर्धारित पांच दिन यानी 17, 20, 24, 27 और 31 मई को 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन होगी। प्रदेश में कुल 1170 केंद्रों पर इस वर्ग के लोगों को टीके लगेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सोमवार को कसुम्पटी वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेंगे।
हिमाचल को सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से 1 लाख 7 हजार के करीब कोरोना वैक्सीन की डोज मिली हैं। यह 18 से 44 साल के लोगों को दी जाएंगी। एक सप्ताह में केवल दो दिन ही 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन चलेगी। कोविन पोर्टल पर पंजीकरण और स्लॉट बुक होने के बाद ही इस उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। पहले दिन जिसे भी वैक्सीन लगनी है, उसे समय और स्थान बता दिया गया है।
ये है जिलों का टारगेट और सेंटर
जिला सेंटर टारगेट
बिलासपुर 12 1198
चंबा 14 1316
हमीरपुर 13 1299
कांगड़ा 45 4492
किन्नौर 3 300
कुल्लू 14 1400
स्पीति 1 100
मंडी 31 2996
शिमला 28 2794
सिरमौर 17 1698
सोलन 19 1867
ऊना 16 1600
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।