हिमाचल में GST संग्रहण में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी

आबकारी एवं कराधान विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सितम्बर, 2021 में जीएसटी संग्रहण 352.69 करोड़ रुपये रहा, जबकि सितम्बर, 2020 में यह 316.56 करोड़ रुपये था।
 | 
himachal gst

शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण में गत वित्तीय वर्ष के इसी माह के मुकाबले 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आबकारी एवं कराधान विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सितम्बर, 2021 में जीएसटी संग्रहण 352.69 करोड़ रुपये रहा, जबकि सितम्बर, 2020 में यह 316.56 करोड़ रुपये था।

इस वित्तीय वर्ष में सितम्बर, 2021 तक राज्य में कुल जीएसटी संग्रहण 2093.65 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वित्तीय वर्ष में समान अवधि के लिए यह 1320.28 करोड़ रुपये रहा था, जो कि गत वित्तीय वर्ष से 58 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य को जीएसटी से प्राप्त होने वाले राजस्व में निरंतर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि इस सकारात्मक वृद्धि को बनाए रखने में कई महत्वपूर्ण कारक रहे हैं जिनमें उच्च आयकर दाताओं की निगरानी, फील्ड में कार्यरत कर्मियों के प्रदर्शन का आकलन, विभाग द्वारा प्रभावी प्रवर्तन संबंधी गतिविधियां तथा ई-वे बिलों का भौतिक सत्यापन इत्यादि प्रमुख है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।