Dharamshala: NPSEA की मांगों पर परामर्श पर करेगी समिति, अधिसूचना जारी

हिमाचल सरकार ने एनपीएस (NPS) कर्मचारियों की मांगों व शिकायतों के निवारण के लिए एक समिति गठित कर दी है। समिति मामले में संबंधित हितधारकों से परामर्श करेगी। समिति के नियम अलग से अधिसूचित किए जाएंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रबोध सक्सेना की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
 | 
हिमाचल सरकार ने एनपीएस (NPS) कर्मचारियों की मांगों व शिकायतों के निवारण के लिए एक समिति गठित कर दी है। समिति मामले में संबंधित हितधारकों से परामर्श करेगी। समिति के नियम अलग से अधिसूचित किए जाएंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रबोध सक्सेना की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

धर्मशाला। हिमाचल सरकार ने एनपीएस (NPS) कर्मचारियों की मांगों व शिकायतों के निवारण के लिए एक समिति गठित कर दी है। समिति मामले में संबंधित हितधारकों से परामर्श करेगी। समिति के नियम अलग से अधिसूचित किए जाएंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रबोध सक्सेना की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। CM Jairam Thakur ने पुरानी पेंशन योजना (Old Pension) लागू करने की मांग कर रहे कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि सरकार सुनवाई के लिए एक समिति का गठन करेगी। इसके बाद सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। 


शनिवार को न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लाइज एसोसिएशन (NPSEA) के नेतृत्व में हजारों कर्मचारियों व पेंशनरों ने धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दो बजे तक सरकार को निर्णय लेने का अल्टीमेटम दिया तो उन्हें मुलाकात के लिए बुला लिया गया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों को कवर करने की बात कही।


न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लाइज एसोसिएशन (NPSEA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को तपोवन धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम के अंतर्गत कवर करने का आग्रह किया। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महिला विंग की अध्यक्षा सुनेश शर्मा और महासचिव भरत शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।