हिमाचलः राज्यपाल से मिले विपक्षी, बाहर फंसे लोगों को घर पहुंचाने का उठाया मुद्दा

शिमला। कोरोना संकट के बीच जनहित के मुद्दे लेकर विपक्ष ने राजभवन पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। कांग्रेस विधायकों ने कोरोना से निपटने के लिए लिखित सुझाव राज्यपाल को सौंपे और आग्रह किया कि इन सुझावों को प्रदेश सरकार को भेजा जाए व कार्रवाई करने को कहा जाए। प्रतिनिधिमंडल में हर्षवर्धन चौहान, कर्नल धनी राम शांडिल, विनय कुमार, नंद लाल, मोहन लाल ब्राकटा और विक्रमादित्य सिंह शामिल रहे।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सुझावों में बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचली लोगों की घर वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है। जैसे एक वरिष्ठ नेता दिल्ली से हिमाचल पहुंचे, उसी तरह बाहरी राज्यों में फंसे लोगों के हिमाचल लाने की व्यवस्था हो। साथ ही विभिन्न जिलों में फंसे लोगों को अपने घरों में जाने का प्रबंध किया जाए। सरकार फसलों की खरीद करे और बागवानों को सेब कार्टन उपलब्ध कराए। तीन माह के बिजली और टेलीफोन बिल माफ किए जाएं। कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को राहत पैकेज घोषित करने की मांग भी की।
राज्यपाल ने विपक्ष के सुझावों को कार्रवाई के लिए सरकार को भेजने का भरोसा दिलाते हुए कांग्रेस विधायकों से अनुरोध किया कि वे लॉकडाउन में 20 अप्रैल से दी जाने वाली रियायतों को देखते हुए लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए और सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक करें।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।