अब यहां इतने बजे तक खुले रहेंगे बुक स्टोर

धर्मशाला। शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेज शुरू होने के बाद प्रशासन ने बुक स्टोर को खोलने की छूट दी है। इस छूट के दौरान छात्र बुक स्टोर से किताबें खरीद सकेंगे। प्रशाससन ने तह फैसला छात्रों के भविष्य को देखते हुए लिया है। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में बुक्स स्टोर को सुबह आठ से 11 बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई आरंभ हो चुकी है। ऐसे में छात्रों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि बुक स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। खाद्य वस्तुओं, सब्जियों तथा मेडिसन की दुकानें पहले की तरह ही सुबह 08 से 11 बजे तक खुली रहेंगी।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है। लोगों की आवाजाही को पूर्णतयः अंकुश लगाया जा रहा है और सीमांत क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है। लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। कई जगह खाद्य वस्तुओं की होम डिलीवरी भी की जा रही है, ताकि कम से कम लोग आवश्यक खाद्य सामग्री खरीदने के लिए घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि घुमंतु परिवारों, मजदूरों को भी राशन उपलब्ध करवाने के लिए उपयुक्त कदम उठाए गए हैं।
फसलों की कटाई के लिए तय होगी समय सीमा
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि खेतीबाड़ी तथा फसलों की कटाई के लिए समय सीमा तय करने के लिए 11 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा, ताकि किसानों को असुविधा नहीं हो। स्थानीय स्तर पर किसानों से सब्जियां खरीदने और मंडियों तक पहुंचाने की व्यवस्था एपीएमसी के माध्यम से की गई है।
खाद्य वस्तुओं तथा सब्जियों की रेट लिस्ट जरूरी
उपायुक्त ने कहा कि खाद्य वस्तुओं तथा सब्जियों की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाना जरूरी है, रेट लिस्ट नहीं लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को नियमित रेट लिस्ट चेक करने के निर्देश भी दिए।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।