इंदु गोस्वामी के विरोध में नहीं उतरा कोई, चुनी गईं हिमाचल से राज्यसभा सांसद

शिमला। इंदु गोस्वामी राज्यसभा के लिए बतौर निर्विरोध सांसद निर्वाचित हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थित में बुधवार को विधानसभा परिसर में उन्हें विधानसभा सचिव ने प्रमाण पत्र सौंपा है। इनसे पहले विप्लव ठाकुर राज्यसभा सांसद थी, कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा की ओर से इंदु को यह जिम्मेबारी सौंपी है। वह हिमाचल की 9 वी महिला सांसद होगी। इस सीट के लिए 13 मार्च को नामांकन दाखिल हुआ था। कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था। ऐसे में इंदु गोस्वामी निर्विरोध निर्वाचित हुई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भाजपा और केंद्र के नेतृत्व के चलते इंदु को राज्यसभा भेजा जा रहा है। महिला होने के नाते हिमाचल के लिए यह सम्मान की बात है। कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार न दिए जाने पर उन्होंने विपक्ष का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इंदु गोस्वामी प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा के अलावा विभिन्न पदों पर रही है। उन्होंने विश्वास जताया है कि राज्यसभा में हिमाचल के जो भी विकासात्मक मुद्दे होंगे। उन्हें उठाएगी।
राज्यसभा में उठाएगी हिमाचल के मुद्दे
इंदु गोस्वामी ने कहा कि वह पर्यटन और एयर कनेक्टिविटी से संबंधित मामले को राज्यसभा में उठाएगी। हिमाचल में इनकी काफी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सारे कार्यक्रम रद्द किए है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।