हिमाचल भाजपा के इस दिग्गज नेता का निधन

बिलासपुर। हिमाचल भाजपा के लिए मंगलवार की सुबह बहुत ही मनहूस बनकर आई। जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मंत्री रहे रिखी राम कौंडल का निधन हो गया। सुबह साढ़े तीन बजे के करीब सीने में तेज दर्द हुई और कुछ ही देर में उनका देहांत हो गया। रिखी राम कौंडल धूमल सरकार में मंत्री भी रहे हैं। भाजपा के कद्दावर नेता की हृदयघात से मौत के कारण पार्टी में भी शोक का माहौल है।
रिखी राम कौंडल सिरमौर जिले में हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होकर शाम को घर पहुंचे थे। उन्होंने घर आकर सोशल मीडिया पर अपने टूअर व बैठक में शामिल होने की स्मृतियों को भी लोगों के साथ साझा किया था।
पांच बार विधायक रहे रिखी राम कौंडल
70 के दशक में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले कौंडल युवा कांग्रेस के साथ साथ जिला कांग्रेस में भी 80 के दशक में महासचिव के पद पर रहे थे। इसके बाद कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में शामिल हो गए और झंडूता विधानसभा क्षेत्र के पांच बार विधायक बने। इस दौरान वह 1998 से लेकर 2003 तक पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार में राज्य एवं सहकारिता मामले मंत्री रहे। वर्ष 2007-12 तक एक बार फिर धूमल सरकार में विधानसभा उपाध्यक्ष रहे। 2012 में भी चुनाव जीते, लेकिन पार्टी की सरकार नहीं बन पाई थी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।