इस योजना से प्रदेश के 50 हजार बागवान होंगे लाभान्वित

मंडी। एचपीशिवा परियोजना के तहत बीज से बाजार तक संकल्पना के आधार पर बागवानी विकास किया जाएगा तथा लगभग 20 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में उच्च घनत्व वाले नए बगीचों की स्थापना की जाएगी। इससे प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लगभग 50 हजार बागवान परिवार सीधे तौर पर लाभान्वित होंगें। जल शक्ति, बागवानी व सैनिक कल्याण
 | 
इस योजना से प्रदेश के 50 हजार बागवान होंगे लाभान्वित

मंडी। एचपीशिवा परियोजना के तहत बीज से बाजार तक संकल्पना के आधार पर बागवानी विकास किया जाएगा तथा लगभग 20 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में उच्च घनत्व वाले नए बगीचों की स्थापना की जाएगी। इससे प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लगभग 50 हजार बागवान परिवार सीधे तौर पर लाभान्वित होंगें। जल शक्ति, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रविवार को परिधि गृह मंडी में इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत मिनी फूड पार्कों की स्थापना की जाएगी, जिससे किसानों, युवाओं, महिलाओं की आय में वृद्धि और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

एशियन विकास बैंक मिशन ने 1688 करोड़ रुपये की हिमाचल प्रदेश उपोष्णीय बागवानी सिंचाई एवं मूल्यवर्धन परियोजना तथा 4751 करोड़ रुपये की हिमाचल प्रदेश सिंचाई परियोजना को सम्मलित करके दोनों परियोजनाओं को कार्यान्वित करने हेतु उद्यान विभाग व जल शक्ति विभाग के तहत 5 वर्षों में प्रथम चरण में कार्यान्वित किया जाएगा। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना को सात जिलों के 28 विकास खंडों में चरणबद्ध ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रथम चरण में एशियन विकास बैंक द्वारा 100 मिलियन डॉलर का प्रावधान किया गया है। प्रथम चरण में 10 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल को बागवानी के तहत लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत 170 हैक्टेयर भूमि पर योजना को अमली जामा पहनाने का खाका तैयार हो चुका है जिसे तुरंत आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने दूसरे चरण के लिए 3 हजार हैक्टेयर भूमि का कार्य मार्च, 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

25 मार्च तक जल जीवन मिशन से जुड़ेंगे 1.45 लाख घर  
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 1 लाख 18 हजार घरों को शुद्ध नल से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे बढ़ाकर 25 मार्च तक 1 लाख 45 हजार कर दिया गया है । इस योजना के तहत दूसरे चरण में आगामी वित्त वर्ष हेतु 500 करोड़ के बजट का प्रावधान प्रस्तावित है। उन्होंने जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर विस्तार से चर्चा की और इन योजनाओं के तहत चल रही विभिन्न परियोजनाओं व उनकेे बजट प्रावधान बारे भी जानकारी ली। उन्होंंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन व एचपी शिवा परियोजना के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की सभी औपचारिकताएं अति शीघ्र पूर्ण करें।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।