20 लाख के पैकेज से आम लोगों को मिलेगी राहत

भरमौर। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते देश के प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ की धनराशि का राहत पैकेज देकर आम जनमानस को राहत पहुंचाई है। यह बात भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने कही। उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी के 10 प्रतिशत के बराबर आर्थिक पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था पुन: पटरी पर लौटेगी और हर गतिविधि सामान्य रूप से सुचारू होगी।
कपूर ने कहा कि इस पैकेज में किसानों श्रमिकों व मध्यवर्गीय लोगों को राहत मिलेगी, एमएसएमई सेक्टर के लिए बिना गारंटी के तीन लाख करोड़ के कर्ज की सुविधा दी गई है। ईमानदार करदाताओं को भी राहत मिलेगी सभी वर्ग का इस राहत पैकेज में ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संकट की घड़ी में दूरदर्शिता वाले इस ऐतिहासिक कदम से आत्मनिर्भर बनने का सपना भी साकार होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस संकट की घड़ी में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लिए भी इस राहत पैकेज से फायदा होगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।