सौरभ द्विवेदी ने 'द लल्लनटॉप' से दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
नई दिल्ली। हिंदी डिजिटल पत्रकारिता का चेहरा बदल देने वाले वरिष्ठ पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने 'इंडिया टुडे ग्रुप' से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार शाम उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने प्रसिद्ध शायर नासिर काज़मी के शेर के साथ अपनी विदाई की घोषणा की
"यूं ही आबाद रहेगी दुनिया, हम न होंगे कोई हमसा होगा..."
इस्तीफे के पीछे की असली वजह?
आधिकारिक तौर पर सौरभ द्विवेदी और इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने इसे एक 'नए अवसर की खोज' और 'क्रिएटिव एनर्जी को अन्य माध्यमों में लगाने' का फैसला बताया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस इस्तीफे की टाइमिंग को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
आखिरी शो की चर्चा : सौरभ ने अपने इस्तीफे से ठीक दो दिन पहले (2 जनवरी 2026) 'द लल्लनटॉप शो' के एपिसोड 1917 में मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर राज्य सरकार पर तीखे सवाल उठाए थे।
-
बीसीसीआई और बॉलीवुड: इसी शो में उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान और केकेआर (KKR) के मालिक शाहरुख खान से जुड़े विवाद पर भी बेबाक टिप्पणी की थी।
-
संपादकीय दबाव की चर्चा: इंटरनेट पर एक धड़ा इसे 'संपादकीय स्वतंत्रता' पर दबाव से जोड़कर देख रहा है, जबकि दूसरा इसे सौरभ के निजी करियर ग्रोथ और स्वतंत्र वेंचर शुरू करने की योजना मान रहा है।
कौन संभालेगा अब लल्लनटॉप की कमान?
सौरभ के जाने के बाद 'द लल्लनटॉप' की टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। ग्रुप ने घोषणा की है कि संस्थापक टीम के सदस्य कुलदीप मिश्रा अब संपादकीय परिचालन (Editorial Operations) की कमान संभालेंगे। वहीं, रजत सैन प्रोडक्शन टीम का नेतृत्व करेंगे। कली पुरी ने सौरभ की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक 'होमग्रोन टैलेंट' थे जिन्होंने लल्लनटॉप को 35 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले विशाल ब्रांड के रूप में स्थापित किया।
मीडिया जगत की प्रतिक्रिया
सौरभ द्विवेदी के इस्तीफे पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सौरभ को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लल्लनटॉप ने डिजिटल पत्रकारिता में एक नया मानक स्थापित किया है और उनकी कमी खलेगी। सौरभ ने स्पष्ट किया है कि वे एक छोटे से 'अल्पविराम' (ब्रेक) के बाद अपनी नई यात्रा शुरू करेंगे। उनके प्रशंसक अब यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या सौरभ अपना खुद का स्वतंत्र न्यूज़ प्लेटफॉर्म शुरू करेंगे या किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस के साथ जुड़ेंगे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।

