कोरोना के खिलाफ जंगः देश में अब तक लगाए गए 112 करोड़ टीके

कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान में देश ने 112 करोड़, एक लाख टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले 24 घंटों में देश में 57 लाख, 43 हजार से अधिक कोरोना रोधी (Corona Vaccine) टीके लगाए गए।
 | 
CORONA VACCINE की दोनों डोज लगवाने के बावजूद महिला डॉक्टर संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान में देश ने 112 करोड़, एक लाख टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले 24 घंटों में देश में 57 लाख, 43 हजार से अधिक कोरोना रोधी (Corona Vaccine) टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक रविवार सुबह तक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक 124 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 18 करोड़, 74 लाख टीके की खुराक मौजूद हैं।
 

कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,12,01,03,225 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,14,65,001 सत्रों के जरिए हासिल किया गया। पिछले 24 घंटों में 11,376 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,37,859 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.26 प्रतिशत है।
 


पिछले लगातार 140 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं सतत प्रयासों का ही परिणाम है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,271 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,35,918 है, जो पिछले 522 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.39 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,55,904 जांच की गईं। भारत ने अब तक 62.37 करोड़ से अधिक (62,37,51,344) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.01 प्रतिशत है, जो पिछले 51 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे पर कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.90 प्रतिशत है।  
 

आज सवेरे सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्यौरा इस प्रकार है:

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,80,417

दूसरी खुराक

93,25,756

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,74,014

दूसरी खुराक

1,61,64,449

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

43,18,70,709

दूसरी खुराक

16,89,98,058

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

17,81,06,875

दूसरी खुराक

10,44,39,125

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

11,16,13,882

दूसरी खुराक

7,08,29,940

कुल

1,12,01,03,225

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।