Budget 2023: भाषण के दौरान वित्त मंत्री की फिसली जुबान-जानें क्या कह गईं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। भाषण के दौरान एक मौके पर वित्त मंत्री की जुबान फिसल गई, जिस पर संसद में विपक्ष की तरफ से काफी नारेबाजी भी हुई।
 | 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। भाषण के दौरान एक मौके पर वित्त मंत्री की जुबान फिसल गई, जिस पर संसद में विपक्ष की तरफ से काफी नारेबाजी भी हुई। दरअसल, वित्त मंत्री पुराने वाहनों की नीति को लेकर सरकार की योजना बता रही थीं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। भाषण के दौरान एक मौके पर वित्त मंत्री की जुबान फिसल गई, जिस पर संसद में विपक्ष की तरफ से काफी नारेबाजी भी हुई। दरअसल, वित्त मंत्री पुराने वाहनों की नीति को लेकर सरकार की योजना बता रही थीं।

इसी दौरान उन्होंने एक वाक्य- 'रिप्लेसिंग द ओल्ड व्हीकल' (पुराने वाहनों को हटाना) की जगह 'रिप्लेसिंग द ओल्ड पॉलिटिकल' यानी (पुरानी राजनीति को हटाना) बोल दिया।

वित्त मंत्री की इस बात पर जब विपक्ष के सदस्यों ने उन्हें टोका तो सीतारमण ने मुस्कुराते हुए इसका जवाब दिया। उन्होंने अपनी गड़बड़ी सुधारते हुए कहा- रिप्लेसिंग ओल्ड पॉल्यूटिंग व्हीकल (पुराने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाने) पर बात की जा रही थी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।