कोरोना से राहत जारी; देश में 24 घंटे के अंदर 24354 नए मामले, 234 मरीजों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,91,061 हो गई, जबकि बीते 24 घंटे में 234 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण के मृतकों की संख्या 4,48,573 पर पहुंच गई है।
 | 
Corona Virus से विधायक बिक्रम जरयाल सहित 594 संक्रमित, 14 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। देश में कोविड-19 के बीते 24 घंटे में 24,354 नए मामले सामने आई हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,91,061 हो गई, जबकि बीते 24 घंटे में 234 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण के मृतकों की संख्या 4,48,573 पर पहुंच गई है। इसकी जानकारी सरकार ने दी। स्वास्थ्य मंत्रायल के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 2,73,889 है, जो बीते 197 दिनों के न्यूनतम स्तर पर है। 

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.86 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 1,335 की गिरावट दर्ज की गई है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।