हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में भरे जाएंगे 1860 पद

शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल बिजली बोर्ड में 1500 जूनियर टीमेट और 360 जूनियर हेल्पर की भर्ती को हरी झंडी मिल गई है। बिजली बोर्ड प्रबंधन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अगले सप्ताह से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस
 | 
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में भरे जाएंगे 1860 पद

शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल बिजली बोर्ड में 1500 जूनियर टीमेट और 360 जूनियर हेल्पर की भर्ती को हरी झंडी मिल गई है। बिजली बोर्ड प्रबंधन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अगले सप्ताह से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस भर्ती से बिजली बोर्ड के 66 डिविजनों में रिक्त चल रहे पदों को भरा जाएगा। अनुबंध आधार पर होने वाली भर्ती के तहत जूनियर टीमेट को 7,825 रुपये वेतन मिलेगा। बोर्ड में कर्मचारियों के अभाव को देखते हुए कर्मचारी यूनियन लंबे समय से इस भर्ती को शुरू करने की मांग कर रही थी।

बीते दिनों सर्विस कमेटी की बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी मिली थी। इसी कड़ी में अब बोर्ड के कार्यकारी निदेशक कार्मिक डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा ने कार्यालय आदेश जारी कर भर्ती को हरी झंडी दे दी है। टीमेट के 964 और असिस्टेंट लाइनमैन के 536 रिक्त पदों को जूनियर टीमेट के 1500 पदों पर होने जा रही भर्ती से भरा जाएगा।

जूनियर टीमेट के 155 पद चीफ इंजीनियर ऑपरेशन साउथ शिमला, 120 पद रामपुर सर्किल, 60 पद रोहड़ू सर्किल, 125 पद सोलन सर्किल, 95 पद नाहन सर्किल, 95 पद बिलासपुर सर्किल, 150 पद मंडी सर्किल, 95 पद कुल्लू सर्किल, 75 पद हमीरपुर सर्किल, 190 पद कांगड़ा सर्किल, 145 पद डलहौजी सर्किल, 75 पद ऊना सर्किल, 70 पद शिमला सर्किल, 50 पद ईएस हमीरपुर सर्किल में भरे जाएंगे।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।