Gov't Job In Himachal: हिमाचल में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में खाली 1508 पद भरने के लिए ऑनलााइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब सात जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। 

 | 
jobs

वेब टीम। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। हिमाचल प्रदेश में 1508 पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती निकली है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से विभिन्न विभागों में 1508 पद भरे जा रहे हैं। इन पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। अब कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब पात्र अभ्यर्थी 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 


कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने मंगलवार को विभिन्न विभागों में खाली 1508 पद भरने के लिए ऑनलााइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 7 जुलाई 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले 30 जून रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि तय की गई थी। लेकिन मंगलवार को आयोग ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर अभी तक आवेदन से वंचित रहे उम्मीदवारों को राहत दी है। 

    


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग शिक्षा, राज्य बिजली बोर्ड, हिमाचल पथ परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न सरकारी विभागों में 50 पोस्ट कोड के तहत 1508 पद भरने जा रहा है। सबसे अधिक पद बिजली बोर्ड में भरे जाएंगे। बोर्ड में लाइनमैन के 186 पद, सब स्टेशन अटेंडेंट के 163, इलेक्ट्रिशियन के 112, पावर हाउस इलेक्ट्रिशियन के 22, इलेक्ट्रिशियन एमएंडटी के 22, स्टेनो टाइपिस्ट के 47 और फिटर के 25 भरे जाएंगे।


प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ड्राइंग मास्टर के 314 पद भरेंगे। परिवहन निगम में जेओए अकाउंट्स के 23 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 12 पद भरेंगे। प्रदेश पशुपालन विभाग में वेटरनेरी फार्मासिस्ट के 188 पद, सचिवालय प्रशासनिक सेवा में लिपिक के 82 पद भरेंगे।  18 से 45 आयु वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को पांच वर्ष तक छूट का प्रावधान है। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।