HIMACHAL PG EXAM / 60 हजार छात्र 38 परीक्षा केंद्रों में देंगे परीक्षा

शिमला। हिमाचल (Himachal) सितंबर से सभी स्नातकोत्तर डिग्री (PG) और डिप्लोमा कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं (EXAM) शुरू होंगी। कोरोना संक्रमण से बचाव और करीब 60 हजार (PG EXAM) छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए HIMACHAL में 38 परीक्षा (PG EXAM) केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन सभी केंद्रों में पीजी डिग्री कोर्स के दूसरे, चौथे
 | 
HIMACHAL PG EXAM / 60 हजार छात्र 38 परीक्षा केंद्रों में देंगे परीक्षा

शिमला। हिमाचल (Himachal) सितंबर से सभी स्नातकोत्तर डिग्री (PG) और डिप्लोमा कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं (EXAM) शुरू होंगी। कोरोना संक्रमण से बचाव और करीब 60 हजार (PG EXAM) छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए HIMACHAL में 38 परीक्षा (PG EXAM) केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन सभी केंद्रों में पीजी डिग्री कोर्स के दूसरे, चौथे सेमेस्टर की नियमित, जबकि पहले और तीसरे सेमेस्टर की रि-अपीयर की परीक्षाएं होंगी। विवि ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है। जिसे विवि वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाया गया है।

परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी अधिसूचना में डिग्री, डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र अपनी मर्जी से चुनने का मौका भी दिया है। अधिसूचना में प्रदेश भर में बनाए गए 38 परीक्षा केंद्रों की सूची भी उपलब्ध करवाई गई है। छात्र इन में से कोई भी परीक्षा केंद्र ऑनलाइन चुन सकता है। पहली बार परीक्षा केंद्र चुनने की कोई फीस विवि नहीं लेगा। दोबारा केंद्र बदलने पर विवि के नियमों और दरों के अनुसार फीस देनी होगी।

परीक्षा केंद्रों की जारी सूची में शिमला, सीमा कॉलेज रोहडू, रामपुर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज सरस्वती नगर, सोलन कॉलेज, नालागढ़, नाहन, गुरु गोविंद सिंह मेमोरियल कॉलेज पावंटा साहिब, शिलाई, पालमपुर, नगरोटा बगवां, ढलियारा, पीजी कॉलेज देहरी, नूरपुर, पीआरएस कॉलेज बैजनाथ, डीएवी कॉलेज पालमपुर, कुल्लू, रिकांगपिओ, चंबा, बनीखेत, बिलासपुर, स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज घुमारवीं, हमीरपुर, गौतम गर्ल्स कॉलेज हमीरपुर, बाबा बालक नाथ राजकीय कॉलेज चकमोह, ऊना, बीतन कॉलेज, महाराणा प्रताप राजकीय कॉलेज अंब, एसवीएसडी डिग्री कॉलेज भटोली, दौलतपुर चौक कॉलेज, वल्लभ राजकीय कॉलेज मंडी, आरजीएम राजकीय कॉलेज जोगिंद्रनगर, सरकाघाट, करसोग, एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर, रिजनल सेंटर खनियारा, डीएवी कॉलेज कांगड़ा, धर्मशाला कॉलेज शामिल हैं।

57 केंद्रों पर बीएड परीक्षा करवाने की तैयारी

बीएड डिग्री कोर्स के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा शुरू करने भी विवि जल्द फैसला ले सकता है। इसकी तैयारी की जा रही हैं। बीएड की ये परीक्षाएं भी सितंबर माह में ही शुरू हो सकती हैं। प्रदेश भर में 57 परीक्षा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें करीब आठ हजार प्रशिक्षु परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के लिए विवि से संबद्ध निजी और सरकारी बीएड संस्थान ही परीक्षा केंद्र होंगे। बीएड परीक्षा का शेड्यूल भी जल्द जारी होगा।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।