ईकोलाॅजिक बिल्डिंग सिस्टम में भरे जाएंगे विभिन्न पद : अक्षय शर्मा

मैसर्ज ईकोलाॅजिक बिल्डिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुक्रवार, 9 जून को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
 | 
Job

ऊना ।  मैसर्ज ईकोलाॅजिक बिल्डिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुक्रवार, 9 जून को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में आप्रेटर, सुपरवाइज़र, आफिस काॅर्डिनेटर सेल/मार्किटिंग, फाॅर्कलिफ्ट ड्राईवर, सुरक्षा गार्ड व अकुशल लेबर के एक-एक पद भरे जाएंगे।

अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आप्रेटर पद के लिए मकैनिकल/इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 5 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। सुपरवाइज़र पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और दो या तीन साल का अनुभव, आफिस काॅर्डिनेटर पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक, फाॅर्कलिफ्ट ड्राईवर पद के लिए जमा, एलएमवी लाईसेंस और एक साल का अनुभव, सुरक्षा गार्ड पद के लिए 10वीं पास, भूतपूर्व सैनिक तथा एक या दो साल का अनुभव तथा आयु सीमा 30 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त अकुशल लेबर के पद हेतू शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होना तथा आयु सीमा 30 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र व अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।