लोकमित्र केंद्रों पर निर्धारित दरों की रेट लिस्टें लगाना अनिवार्य : एडीसी
ऊना । जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की त्रैमासिक बैठक अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित बैठक में जिला में आधार कार्ड बनाने तथा अपडेट करने संबंधी कार्य की प्रगति बारे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधार से संबंधित कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पैदा होने वाले बच्चों का आधार कार्ड उसी अस्पताल में बनाया जाता है तथा 5 से 7 वर्ष की आयु में उनका बायोमैट्रिक निःशुल्क अपडेट किया जाता है। इसी प्रकार 15 से 17 वर्ष की आयु के दौरान भी बच्चों के बायोमैट्रिक निःशुल्क अपडेट किए जाते हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।