लिवगार्ड बैट्रीज़ प्राईवेट लिमिटेड मुबारिकपुर में भरे जाएंगे टेनी वर्कमैन और टेनी वर्कमैन (तकनीकी) के 40 पद
ऊना । मैसर्ज़ लिवगार्ड बैट्रीज़ प्राईवेट लिमिटेड मुबारिकपुर द्वारा टेनी वर्कमैन और टेनी वर्कमैन (तकनीकी) के 40 पद अधिसूचित किए गए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों में 25 पद पुरुष वर्ग में टेनी वर्कमैन और 15 पद पुरुष वर्ग में टेनी वर्कमैन (तकनीकी) के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 4 मार्च को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।