छापेमारी के नाम पर मां-बेटी को कमरे में किया बंद, शातिर नकदी-आभूषण लेकर फरार
हिमाचल प्रदेश में लूट की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे सुनकर लोगों में दहशत है। चार लुटेरे पुलिस अधिकारी बनकर एक घर में घुस गए। शनिवार की देर रात लुटेरों ने घर से नकदी और आभूषण लूट ली।

ऊना। हिमाचल प्रदेश में लूट की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे सुनकर लोगों में दहशत है। चार लुटेरे पुलिस अधिकारी बनकर एक घर में घुस गए। शनिवार की देर रात लुटेरों ने घर से नकदी और आभूषण लूट ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चार लुटेरे रेड मारने के नाम पर एक घर में घुस गए। लुटेरों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। यह मामला ऊना जिले के बधाला गांव का है।
शनिवार की देर रात छापेमारी के नाम पर चारों लुटेरे एक घर में घुसे। उस वक्त घर में एक महिला अपनी बेटी के साथ थी। लुटेरों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। घर में मौजूद महिला और उसकी बेटी को लुटेरों ने एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरे घर में रखे आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन लूट कर चले गए।
पुलिस ने बताया कि कमरे में बंद होने के बाद मां-बेटी ने शोर मचाया। घर से आवाज आने के बाद पड़ोसियों ने उनके कमरे का दरवाजा खोला। तब तक चारों लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। महिला ने पुलिस से बताया कि लुटेरों ने घर के सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। पुलिस ने लूट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस केस की जांच कर रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।