PM Modi in Himachal : थोड़ी देर में ऊना पहुंचेंगे पीएम मोदी, बल्क ड्रग पार्क और वंदे भारत ट्रेन की देंगे सौगात

मोदी ऊना-हमीरपुर रेल लाइन की आधारशिला भी रखेंगे और ऊना से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत रेलगाड़ियों की श्रेणी में ये देश की चौथी रेलगाड़ी होगी।
 | 
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी अभियान को रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 13 अक्तूबर को एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। 10 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की यह हिमाचल का दूसरा दौरा है। इससे पहले इसी माह पांच अक्तूबर को पीएम मोदी बिलासपुर और कुल्लू आए थे। 

ऊना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 13 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं। मोदी अपने इस एक दिवसीय हिमाचल दौरे के दौरान राज्य को अरबों रुपये की सौगातें देंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव के शंखनाद से पहले मोदी की हिमाचल को ये आखिरी चुनावी सौगातें होंगी। प्रधानमंत्री इस दौरान चम्बा और ऊना जिलों में रैलियों को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की शुरुआत ऊना में बल्क ड्रग पार्क के शिलान्यास से होगी। 


ऊना में ही मोदी ऊना-हमीरपुर रेल लाइन की आधारशिला भी रखेंगे और ऊना से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत रेलगाड़ियों की श्रेणी में ये देश की चौथी रेलगाड़ी होगी। इस रेलगाड़ी के आरम्भ हो जाने से ऊना से दिल्ली का सफर महज पांच घंटे का रह जायेगा। ये रेलगाड़ी सप्ताह में 6 दिन चलेगी। पहले ये सभी कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से चम्बा से होने थे लेकिन अंतिम समय में प्रधानमंत्री ने ऊना में भी रैली करने और अन्य कार्यक्रमों को हामी भरी है।


ऊना के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क पर केंद्र सरकार 1118 करोड़ और प्रदेश सरकार 800 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 300 रुपए की पहली किश्त भी जारी कर दी है। प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से की पहली किश्त के रूप में 40 करोड़ रुपए जारी किए हैं। बल्क ड्रग पार्क में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है और इसमें 30,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने है। निवेश का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। 


महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। इसके बाद ही प्रधानमंत्री ने इसके शिलान्यास को हरी झंडी दी है। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान चम्बा में 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे और 48 मेगावाट की चांजू-3 और साढ़े तीस मेगावाट की दयोथल-चांजू जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री चंबा से ही पीएमजीएस वाई-3 का शुभारंभ भी करेंगे और चंबा के प्रसिद्ध चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।


जयराम ने लिया रैली स्थलों का जायजा

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम का दौरा कर 13 अक्तूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों की समीक्षा की।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह राज्य का 9वां दौरा है, जो राज्य और यहां के लोगों के प्रति प्रधानमंत्री के विशेष लगाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री के इन दौरों से शायद हैरान-परेशान हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का राज्य से पूरी तरह सफाया हो जाएगा।

इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को ऊना और चम्बा में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर प्रधानमंत्री की रैली और उद्घाटन व शिलान्यास से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ऊना और चम्बा में जनसभा स्थलों का दौरा भी किया और पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों को मोदी की जनसभाओं में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के निर्देश दिए।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।