बंदूक की नोक पर युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, मरा समझ नाले में फेंका
अज्ञात हमलावरों ने गन प्वाइंट पर युवक का उसी के गैरज से अपहरण कर लिया। जंगल में ले जाकर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा और बाद में मरा हुआ समझकर नाले में फेंक दिया और 22,000 रुपये भी लूट ले गए।
ऊना/संतोषगढ़। ऊना जिले के पंजाब के साथ लगते संतोषगढ़ नगर में एक युवक के साथ हुई निर्मम वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। अज्ञात हमलावरों ने गन प्वाइंट पर युवक का उसी के गैरज से अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसे जंगल में ले जाकर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा और बाद में मरा हुआ समझकर नाले में फेंक दिया।
हमलावर पीड़ित के 22,000 रुपये भी लूट ले गए हैं। पीड़ित युवक शुभम रायजादा निवासी वार्ड नंबर 9, नगर परिषद संतोषगढ़ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस बर्बर हमले के पीछे वे लोग हो सकते हैं, जिनके हथियार को उसने कुछ समय पहले पुलिस को सौंपा था।
शुभम के अनुसार 18 अक्तूबर को उसने चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्थित अपनी वर्कशॉप के पास मिला एक देसी कट्टा पुलिस के हवाले किया था। इसके बाद से कुछ लोग उस पर नजर रखे हुए थे। 1 नवंबर की शाम करीब 6:15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे गाड़ी चेक करवाने के बहाने बुलाया।
जैसे ही शुभम अपनी वर्कशॉप पहुंचा, उसे बहला फुसलाकर आगे ले जाया गया, जहाँ अचानक दो व्यक्तियों ने उसे पीछे से पकड़ लिया। आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने पिस्टल की नोक उसके माथे पर रखकर धमकाया कि शोर मचाने पर गोली मार दी जाएगी।
उसे जबरन गाड़ी में डालकर बहडाला के जंगलों में ले जाया गया, जहाँ चार-पांच लोगों ने लोहे की रॉड से उसकी बर्बर पिटाई की। पिटाई से वह बेहोश हो गया। आरोपियों ने उसकी जेब से 22,000 रुपये निकाले और उसे संतोषगढ़ के पास एक नाले में फेंककर फरार हो गए।
शुभम की माता कमलेश रायजादा ने अस्पताल में उपचार के दौरान आरोप लगाया कि उनके बेटे को सुपारी देकर मरवाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ में सत्ता के दम पर एक गैंग लगातार गुंडागर्दी कर रहा है और उनके बेटे पर बुरे काम में शामिल होने का दबाव बना रहा था, शुभम के मना करने पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया।
शुभम ने पुलिस को बताया है कि हमलावरों में से एक व्यक्ति को वह मिंकल नाम से पहचानता है, और संतोषगढ़ का ही एक अन्य युवक वीडियो कॉल के जरिये हमले की जानकारी ले रहा था, जो इस साजिश में शामिल है। हालांकि, युवक ने पुलिस पर केवल खानापूर्ति करने और आरोपियों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
पुलिस कर रही है जांच : एएसपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मेहतपुर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्षता के आधार पर तहकीकात करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।

